अजमेर, 21 दिसंबर। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर सोमवार 24 दिसम्बर को दोपहर एक बजे कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर ने बताया कि राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित हुई। भारत सरकार द्वारा इस वर्ष की थीम उपभोक्ता परिवादों का समय से निस्तारण निर्धारित की गई है। इसमें जिले के उपभोक्ता संगठन, उपभोक्ता विषयक विभाग, ऑयल कम्पनियों के प्रतिनिधि , उपभोक्ता क्लब प्रभारी, अधिवक्ता, शिक्षाविद, समाजसेवी, पत्रकार, चिकित्सक, किसान, लेखक, कलाकार, स्वयसेवी संस्थाएं, महिला संगठन एवं व्यापारिक संगठन द्वारा भाग लिया जाएगा।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित
अजमेर, 21 दिसंबर। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक शुक्रवार को सिविल लाइंस स्थित बोर्ड सभागार में आयोजित हुई। इसमें जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत पैकेज की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही बिजसनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भुगतान का प्रतिशत सुधारने के निर्देश दिए गए। इस योजना के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अरांई, पुष्कर एवं मसूदा को भर्ती मरीेरोजों में से अधिकतम को लाभान्वित करने के लिए कहा गया। जिले की कोटडा, फतेहगढ़ एवं दादिया आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ओपीडी के अनुापात में कम आईपीडी को बढ़ाने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार केकड़ी और किशनगढ़ ब्लॉक में सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत सैटेलाइट अस्पताल अजमेर को लाभान्वित प्रतिशत बढ़ाने के लिए कहा गया। पीसीपीएनडीटी अधिनियम की पालना सुनिश्चित की जाए। मौसमी बीमारियों पर विशेष नजर रखी जाए। स्वाइन फ्लू एवं अन्य संक्रामक बीमारियों के प्रति पर्याप्त सावधानी बरती जाए।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एस.जोधा, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस.किराडिया, आरसीएचओ डॉ. रामलाल चौधरी, डीपीएम श्री एस.के.सिंह सहित जिले के समस्त पीएमओ, बीसीएमओ एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी उपस्थित थे।
स्वस्थ भारत यात्रा 22 दिसम्बर को अजमेर में
अजमेर, 21 दिसमब्र। भारत सरकार द्वारा ईट राईट इण्डिया – ईट सैफ, हैल्दी एण्ड फोर्टिफाइड फूड थीम पर आधारित स्वस्थ्य भारत यात्रा (लौह यात्रा) अजमेर जिले में विजयनगर से होते हुऎ प्रवेश करेगी।
जिला परियोजना प्रबंधक श्री एस.के.सिंह ने बताया कि इस यात्रा के दौरान विभिन्न गतिविधियों के अन्तर्गत 22 दिसम्बर को दोपहर एक बजे बिजयनगर से ब्यावर तक साईकिल यात्रा तथा जन जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में 23 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे ब्यावर शहर में होटल श्री से चांगगेट तक यात्रा एवं रैली आयोजित होगी।
उन्होंने बताया कि 24 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे ब्यावर से अजमेर साईकिल यात्रा तथा 25 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से जनजागरूकता रैली का आयोजन अजमेर शहर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र, सूचना केन्द्र चौराहा से आगरागेट, फव्वारा चौराहा होते हुऎ बजरंगढ़ चौराहे तक किया जाएगा। इसी प्रकार 26 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे अजमेर से किशनगढ़ तक साईकिल यात्रा का आयोजन तथा 27 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से जनजागरूकता रैली का आयोजन अग्रसेन भवन, किशनगढ़ से आर.के. कम्यूनिटी हॉल तक तथा 28 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से किशनगढ़ से जोबनेर साईकिल यात्रा का आयोजन किया जाएगा।