संस्कृति द स्कूल में वार्षिक मेला 23 को

संस्कृति द स्कूल का वार्षिक मेला 23 दिसम्बर रविवार कोे 15 वां वार्षिक मेला स्कूल प्रागंण मे आयोजित कर रही है । मेले का लुफ्त विद्यार्थियों अभिभावकों के साथ साथ अन्य अजमेरवासी भी उठा पायेंगें । मेले में एक ओर जहॉं विभिन्न चटपटें व्यंजनों की स्टॉल लगाई जा रही है । वही दूसरी ओर मंनोरजन के लिए विभिन्न गेम्स भी आयोजित किए जा रहें है । व्यंजनों मे पिज्जा, पास्ता एंव विभिन्न चाइनीज फूड के साथ साथ अनेको प्रकार की चाट पकौड़ी, गोल गप्पे ओर सेंडविच, छोले भटूरे, कुल्चे एंव अन्य व्यंजन उपलब्ध रहेंगें, इसके साथ ही आइस्क्रीम मिठाई आदि भी स्वाद को बढ़ायेगें ।
सभी के मनोरजनार्थ विभिन्न प्रकार के गेम्स आयोजित किये जा रहे । बच्चों के लिए विषेषरूप से किड जोन बनाया जा रहा है जिसमें बच्चों की ट्रैन, कार, बुल राईड, मिकी माऊस, सेवेगो घुड़सवारी, बग्गी सवारी, ऊट सवारी आदि का आयोजन किया जा रहा है । प्राचार्य ले.कर्नल. ए.के. त्यागी ने सभी से अनुरोध किया कि वे मेले का लुफ्त उठायें ।

error: Content is protected !!