संस्कृति द स्कूल में वार्षिक मेला धूमधाम से सम्पन्न

अजमेर – 24 दिसम्बर 2017 । सर्दहवाओं ,षीतलहर की ठिठुरन के साथ चटपटे व्यंजन एवम् मनोरंजक गेम्स ने संस्कृति द स्कूल के वार्षिक मेले को यादगार अवसर बना दिया । मुख्य अतिथि कर्नल इमरीस खान के आतिथ्य में संम्पन्न क्रिसमस मेले का आगाज सेंटाक्लॉज एवम् अन्य गणमान्य अतिथियों के द्वारा आकाष में गुब्बारे उडा़ कर किया गया । मेले के प्रति आकर्षण इस कदर था कि प्रातः 10ः30 से 4ः30 बजे तक का समय होने के बावजूद विद्यार्थी ,अभिभावक तथा अन्य अतिथियों ने पहले पहुचकर तथा बाद में भी देर तक मेले का लुफ्त उठाया। मेले में जहाँ कॉफी , सूप ,कैण्डी फ्लॉस , गुलाब जामुन ,पाव भाजी ,छोले भटुरे, आलू टिक्की, पानी पूरी , आइसक्रीम , पेटीज पेस्ट्री ,बर्गर ,हॉट डॅाग , क्रीम रोल ,भेल पूरी, कटोरी चाट, चीज ट्राइएंगल, रोक एण्ड रोल पपटी, कोल्ड कॉफी, चीज वेज पिजा, चीज पिजा, शेक, फ्रेन्च फ्राईस, कोर्न, स्पार्इ्रसी रेड पास्ता, चीज पास्ता, चिल्ली पनीर, आदि चटपटे व्यजंनों के साथ वेस्टर्न म्यूजिक वेस्टर्न कन्सर्ट ने मजा दुगना कर दिया, ओर इन सब से बढ़कर बच्चोे के मनोेरंजन के लिए किड्स जोन बनाया गया जिसमें बन्जी जम्पिंग, मिक्की माउस, टोेय कार, ट्रेन, बुल राइड कोइन द बेंगल्स, केस कार, हुपला फोर किड्स, लक्की डीप, ब्यूूल्उ द पजल, आदि बच्चो के गेम्स स्टॉल की तरफ भी आगन्तुकों का रूझान बहुत अधिक था। विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ कॉइन द बैगल , बॉल इन बकेट , बॉल इन टायर , डार्ट गेम , रिंग द बॉटल , ब्रेकिंग द पिरामिड , लाइटनिग द कैण्डिल , हुपला , बॉल इन बकेट , षुटिंग, गोल्फ , तम्बोला, इलैक्टाªेनिक षूटिंग , डक इन अ रॉ, में अपना भाग्य आजमा रहे थे, तथा जीतने पर आकर्षक इनाम भी प्राप्त कर रहे थे ।
मेले में बच्चों एवम् बडों का आकर्षण, घुडसवारी एवम् ऊँट सवारी भी थी । सजी धजी बग्घी में बैठकर सभी ने मेले के खूबसूरत द्ष्य को चारों ओर से निहारा।
मुख्य अतिथि कर्नल इमरीस खान ने आगामी नववर्ष अग्रिम पर्व की बधाई देते ह्रए सभी के मंगल की कामना की ओर सेंटा की तरह खुषियाँ बाँटने के लिए प्रेरित किया । विद्यालय के प्राचार्य ले . कर्नल ए. के त्यागी ने नववर्ष प्रेम ओर सोहार्द्र से मनाने की गुजारिस करते हुए आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!