निशक्तजन अभिशापमुक्त हो जीवन यापन करे-बशीर मोहम्मद

मानव सेवा धर्मार्थ ट्रस्ट केकड़ी व भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का समापन समारोह आज ब्यावर रोड स्थित किसान छात्रावास में सम्पन्न हुआ समारोह मे बसीर मोहम्मद डिप्टी मैनेजर जीआई सी मुम्बई,एसपी बहुगुणा प्रशासनिक अधिकारी भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर,बीरबल सिंह जानू विकास अधिकारी पंचायत समिति केकड़ी,भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के अजमेर सम्भाग प्रभारी सुरेश मेहरा,मानव सेवा धर्मार्थ ट्रस्ट अध्यक्ष रामस्वरूप माहेश्वरी,सचिव आभा बेली,अतिथि के रूप में मंचशीन थे।प्रारम्भ में रामनारायण माहेश्वरी,बिरदीचंद नुहाल,प्रकाश चन्द चिपड,यशवन्त बेली,रमेश मूंदड़ा,किशनप्रकाश सोनी,गणेश भाटी ने अतिथियों का स्वागत किया,
रामनारायण माहेश्वरी व महावीर रेगर ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया,प्रो ज्ञानचंद सुराणा ने बताया कि ट्रस्ट की 1992 में स्थापना हुई व 5वां विकलांग सहायता शिविर है साथ ही ट्रस्ट द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी उन्होंने दी, डिप्टी मैनेजर जीआई सी मुम्बई बसीर मोहम्मद ने अपने उद्बोधन में कहा कि कम्पनी अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन के तहत समय समय पर ऐसे आयोजन करती है जिससे देश मे निशक्तजन इस गम्भीर अभिशाप से मुक्त होकर सहजता से अपना जीवन यापन कर सके।
पंचायत समिति विकास अधिकारी बीरबल सिंह जानू ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव सेवा धर्मार्थ ट्रस्ट व भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति वास्तव में निस्वार्थ भाव से दिव्यांग व्यक्तियों सहित पीड़ित मानवता के सेवा कार्यो में लगे हुए है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है,समारोह को भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के प्रशासनिक अधिकारी एसपी बहुगुणा व अजमेर सम्भाग प्रभारी सुरेश मेहरा ने भी सम्बोधित करते हुए समिति के कार्यो का विवरण पेश किया।
ट्रस्ट की सचिव आभा बेली ने बताया कि दो दिवसीय उपकरण वितरण शिविर में पूर्व चयनित दिव्यांगों को कुल 104ट्राई साइकिल,36 व्हीलचेयर,59बुजुर्ग छड़ी 54 बैसाखी,100 श्रवनयंत्र,33 कृत्रिम पेर,5 कृत्रिम हाथ,34 कैलिपर,54 बैसाखी व 1 ब्लाइंड सटीक निशुल्क प्रदान किये गए,मानव सेवा धर्मार्थ ट्रस्ट के रामनारायण माहेश्वरी ने बताया कि जो दिव्यांग व्यक्ति 3 चिन्हीकरण शिविर में उपस्थित नही हो सके है और आज शिविर में आये है उनका भी पंजीयन व आवश्यक कार्यवाही करवा दी गई है 10 से 15 दिवस बाद जब भी ट्रस्ट को उपकरण मिलेंगे तब उनको उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। शिविर में बिरदीचंद नुहाल रमेश चंद्र मूंदड़ा,यशवंत बेली किशन प्रकाश सोनी,गुलाब वाधवानी,रामकिशन माहेश्वरी,भगवान स्वरूप माहेश्वरी,राधा माहेश्वरी,राजकुमारी माहेश्वरी, चन्द्रप्रकाश विजय,काशीराम विजय,भगवान स्वरूप माहेश्वरी,विक्रमसिंह राव,महावीर रेगर,देवीशंकर शर्मा,
पुरुषोत्तम गर्ग,जयनारायण गुप्ता, गणेश भाटी,जसवंत चौहान ने अपना सहयोग प्रदान किया, मानव सेवा धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष रामस्वरूप माहेश्वरी ने सभी सहयोगकर्ताओं सहित भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर की टीम व जीआईसी का सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!