भा वि प का पोष बड़ा कार्यक्रम गुरुवार को

केकडी 26 दिसंबर।
भारतविकास परिषद का पौषबड़ा कार्यक्रम गुरुवार को सांय 7 बजे पटेल विद्यालय सपंदा रोड केकड़ी पर रखा गया है।
परिषद के सचिव बहादुर सिंह शक्तावत ने बताया कि पौषबड़ा कार्यक्रम व परिषद की साधारण सभा भी इस अवसर पर आयोजित होगी।
परिषदअध्यक्ष किशन प्रकाश सोनी ने सभी सदस्यों से समय पर पहुचने का आग्रह किया गया है।

error: Content is protected !!