वक्फ बोर्ड मंत्री सालेह मोहम्मद का महिला कांग्रेस ने किया स्वागत

आज दिनांक 29 दिसम्बर 2018 – अजमेर शहर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सबा खान के नेतृत्व में अल्पसख्ंयक मामलात विभाग, जन अभियोग वक्फ बोर्ड के केबीनेट मंत्री श्री सालेह मोहम्मद का अजमेर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष सबा खान ने बताया कि आज वक्फ बोर्ड के केबीनेट मंत्री श्रीमान् सालेह मोहम्म्द अजमेर पधारे। अजमेर आगमन पर उनका महिला कंाग्र्रेस की पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा माला व बुके भेंट कर स्वागत किया गया।
स्वागत करने वालो मे मुख्य रूप से अजमेर शहर जिला महिला कांग्रेस सबा खान, अरूणा कच्छावा, निषा जेसवानी, मनीषा मीना, मदृला कोठारी, रागिनी चतुर्वेदी, अभिलाषा विष्नोई, विमला नारावत, रंजनी कहार, सीमा देवी, शहनाज खान, लक्ष्मी बन्देल, शहनाज आलम, दीपा पारवानी, संगीता बंजारा सहित काफी संख्या में महिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रही।

error: Content is protected !!