क्षमा याचना दिवस आयोजित

संत निरंकारी मंडल ब्रांच केकड़ी द्वारा आज सत्संग भवन पर क्षेत्रीय संचालक जयप्रकाश तोमर की अध्यक्षता में क्षमा याचना दिवस मनाया गया।
मंडल प्रवक्ता राम चंद टहलानी ने बताया कि जहां कहीं भी सत्संग होता है,समागम होते हैं वहां पर सेवा दल अपनी सेवाएं देता है सेवा के दौरान किसी भी भक्त को साध संगत को जाने अनजाने में हुई परेशानी को,दिक्कतों को,भूलों को स्वीकार करते हुए साथ संगत से क्षमा याचना की मांग की।
सत्संग के दौरान अध्यक्षता कर रहे जयप्रकाश तोमर के सामने केकड़ी सेवादल इंचार्ज लक्ष्मण धनजानीे के सानिध्य में सेवादल ने व्यायाम प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिकारी प्रणाम,सद्गुरु प्रार्थना,क्षमा याचना गीत, मार्चिंग गीत इत्यादि का प्रस्तुतीकरण किया गया।
क्षेत्रीय संचालक जयप्रकाश तोमर ने कहा कि क्षमा मांग लेने से हर कलह क्लेश समाप्त हो जाता है।अगर रावण क्षमा मांग लेता तो राम रावण का युद्ध नहीं होता,कंस अगर क्षमा मांग लेता तो मथुरा का युद्ध नहीं होता और अगर दुर्योधन भी क्षमा मांग लेता तो महाभारत नहीं होती। हर गलती का हल क्षमा होता है क्षमा मांगने वाले से क्षमा करने वाला बड़ा होता है इसलिए आज यह सेवा दल आप साध संगत के सामने जाने अनजाने में अपनी ही भूलों के लिए क्षमा मांग रहा है दातार कृपा करें समस्त सेवा दल तन से निरोग रहे,मन से स्वस्थ रहें और धन से मालामाल रहे एवं सेवादल से निवेदन है कि वह जिस प्रकार अपनी सेवाएं दे रहा है बहुत ही अच्छा प्रयास है और इसमें सहजता सजगता होना बहुत जरूरी है समय की मर्यादा का विशेष ध्यान रखना है।
इस दौरान बहन संगीता टहलानी,नरेश कारिहा ने समागम के दौरान दी गई सेवाओं का जिक्र किया एवं खुशी जाहिर की सतगुरु ने हमें सेवा के लिए चुना है हम भागों वाले हैं जो हम यह सेवा कर पा रहे हैं।संचालन केकड़ी ब्रांच मुखी अशोक रंगवानी ने किया।

error: Content is protected !!