अजमेर 30 दिसंबर महीने के प्रत्येक अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाली प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात के कार्यक्रम का आज भाजपा अजमेर भाजपा शहर जिला द्वारा स्थानीय राजपूताना संग्रहालय नया बाजार के सामने बड़ी एलईडी लगाकर सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व सहयोगी जनता मौजूद रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी वर्ष 2018 में होने वाले मन की बात के इस अंतिम कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2018 के उल्लेखनीय कार्य बताते हुए आह्वान किया कि जिस प्रकार से 2018 में आयुष्मान भारत ,आजाद हिंद फौज की स्थापना दिवस लाल किले से मनाने, स्टेचू ऑफ यूनिटी ,संयुक्त राष्ट्र द्वारा चैम्पियन ऑफ़ अर्थ, सेल्फ डिफेंस न्यूक्लियर ट्रायल पूर्ण करने ,वाराणसी में सबसे पहला जल मार्ग, सबसे बड़े पुल बोगीबील का लोकार्पण, एशियन गेम्स मैं भारत का अच्छा प्रदर्शन के साथ ही दिसंबर माह में दिवंगत हुए देश के ख्याति नाम महानुभावों को श्रद्धांजलि अर्पित की प्रधानमंत्री जी ने सामाजिक समरसता, आर्थिक व राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने वाली राष्ट्रीय एकता के लिए काम करने वालों को भी सरदार पटेल पुरस्कार प्रदान करने की नई योजना भी बताई उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाली बालिकाओं के हौसले की भी प्रशंसा की मन की बात कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर संकल्प के सामर्थ्य के साथ पुन 2019 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बनेंगे तथा अजमेर की भाजपा लोक सभा में भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार भेजकर प्रधानमंत्री जी के हाथ मजबूत करेगी। पूर्व मंत्री एवं विधायक अनिता भदेल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की मन की बात उत्साह पूर्ण थी उन्होंने राष्ट्रीय एकात्मता ,जनवरी माह में आने वाले हमारे पारंपरिक उत्सव , विविधता में एकता ,एक भारत श्रेष्ठ भारत की बात कहकर देशवासियों का मन जीता है 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से यह दायित्व संभाले इस हेतु जनता संकल्पित है.
मन की बात के जिला संयोजक धर्मेश जैन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं में जनता का सहयोग देने भी भाग लिया है प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन सर्व स्पर्शी रहा जैन ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री रमेश सोनी ने किया इस अवसर पर महापौर धर्मेंद्र गहलोत ,जिला महामंत्री जयकिशन पारवानी,सैयद सलीम ,सतीश बंसल ,राजेश शर्मा ,राज कुमार लालवानी, योगेश शर्मा, बलराज कच्छावा ,सोहन शर्मा ,संदीप गोयल ,सुलोचना शुक्ला, रविंद्र जसोरिया ,मनीष मारोठिया ,विनोद कुमार ,सरोज चौधरी, रश्मि शर्मा, भागीरथ जोशी,जे. के. शर्मा ,राजेश घाटे, सुरेश चंद्र गोयल ,अरुण शर्मा, अनीश मोयल प्रवीण जैन , राजू साहू , उषा किरण जोशी ,लक्ष्मी यादव, सावित्री शर्मा , गोपाल बंजारा , तुलसी कुमार सोनी ,प्रकाश बंसल ,कमलेश शर्मा , अनिल बंसल सहित कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
अरविंद यादव
शहर जिलाध्यक्ष