अजमेर, 31 दिसम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के संभागीय मुख्य अभियंता (अजमेर जोन) एम. बी. पालीवाल ने सोमवार 31 दिसम्बर को विद्युत उपभोक्ताओं/आम नागरिकों की विद्युत संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए हाथी भाटा पावर हाऊस जयपुर रोड अजमेर में जन सुनवाई की।
संभागीय मुख्य अभियंता (अजमेर जोन) ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान डिस्कॉम क्षेत्रा की कुल 24 समस्याएं प्राप्त हुई, जिनमें से अजमेर डिस्कॉम 10 व टाटा पावर लि. की 14 समस्याएं प्राप्त हुई। जनसुनवाई के दौरान बिल संबंधी, नए कनेक्शन संबंधी, मीटर संबंधी, ऑडिट चार्ज संबंधी, सतर्कता जांच संबंधी, लाईन शिफ्ट संबंधी समस्या सहित अन्य समस्याएं थी।
जनसुनवाई के दौरान आई समस्याओं में परिवादी श्रीमती दुर्गा निवासी पिचौलिया के कुएं पर विद्युत चोरी पाए जाने के प्रकरण में उपस्थित परिवादी को विवादित राशि का 25 प्रतिशत मय समझौता शुल्क जमा करवाकर निगम द्वारा बनवाई गई समझौता समिति में अपना वाद दायर करने के निर्देश प्रदान किए। परिवादी मदनलाल सैनी निवासी परबतपुरा ने वर्ष 2015 में अपने कुएं पर कृषि कनेक्शन चाहने के लिए आवेदन किया था। उक्त परिवादी का मांग पत्रा जारी किया जा चुका था परन्तु किसी कारणवश मांग पत्रा नहीं मिलने के कारण परेशान था जिसे राहत देकर टाटा पावर के अधिकारियों को तुरन्त मांग पत्रा की प्रति उपलब्ध करवा दी गई जिसे परिवादी के द्वारा जमा करा दिए जाने पर कनेक्शन देने की अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
जनसुनवाई के दौरान अधीक्षण अभियंता वी. पी. सिंह (योजना), डी. एन. जांगिड़ (सतर्कता) उपस्थित थें। टाटा पावर लि. के प्रतिनिधि आलोक श्रीवास्तव एवं मनीष जैन उपस्थित थे।
