सावित्री बाई फूले की जयंती आयोजित

माली समाज केकड़ी द्वारा माता सावित्रीबाई फुले की 188 वीं जयन्ती मालियान संस्था भवन केकड़ी, में मनाई गई। इस अवसर में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए समाज बन्धुओ ने कहा कि सावित्री बाई फुले भारत की प्रथम महिला शिक्षका थी जिन्होंने महिला सशक्तिकरण में अभूतपूर्व योगदान देते हुए समाजसुधार के क्षेत्र में अपना
अमूल्य योगदान दिया व देश के पहले बालिका विद्यालय की स्थापना की ऐसी महान विभूति को नमन करते हुए हमें आज समाज मे व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने का संकल्प लेना चाहिए।
कायर्क्रम में सत्यनारायण बिदा,गिलूराम करोड़ीवाल,भँवरलाल अजमेरा,कैलाश झाड़ोलिया,हेमराज कच्छावा,राकेश करोड़ीवाल,बाबूलाल सुइवाल,सुरेश करोड़ीवाल, सुखलाल भभीवाल,पवन आरेडिया, रामगोपाल करोड़ीवाल,बिरदी चन्द खुवाल,विनोद सुइवाल,सुनील बागवाल,प्रधान करोड़ीवाल,बिरदी चन्द बिदा,रमेश चन्द झाड़ोलिया, ओम प्रकाश अजमेरा सहित अनेक समाज बन्धुओ ने भाग लिया।

error: Content is protected !!