गणतन्त्र दिवस परेड के लिए विभूति सिंह चौहान का चयन

संस्कृति द स्कूल की छात्रा विभूति सिंह चौहान का चयन राष्ट्रीय गणतन्त्र दिवस परेड के लिए हुआ है वह अजमेर जिले से एकमात्र जे. डब्ल्यू केडैट है जो गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगी । थर्ड ऑफिसर दिनेष शर्मा ने बताया की ग्यारह राज्य बटालियन से पांच कैडट्स गणतन्त्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को राष्ट्रपति के सम्मुख राजपथ परेड में शामिल होगें, कठिन परिश्रम ओर बाधाओं को पार करने के बाद इन कैडट्स का चयन हुआ है देषभर के सत्रह निर्देषालयों से जुडे कैडेट्स को राजपथ के प्रदर्षन से पहले कड़ी प्रतिस्पर्धा से गुजरना पडता है । विभूति सिंह चौहान को दस दस दिन के पॉंच केम्पों मे प्रषिक्षण व चयन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा । इस दौरान विभिूति सिंह चौहान विभिन्न कार्यक्रमों- फ्लेग एरिया, समूह गान, समूह नृत्य, बैले आदि मे भाग लेगी साथ ही उनकों बेस्ट कैडेट के लिए भी नामित किया गया है ।
संस्कृति द स्कूल के चैयरमैन सीताराम गोयल, डायरेक्टर श्री मुकेष गयोल, प्रचार्य ले. कर्नल ए. के. त्यागी ओर पी. आर. ओ. आर पी शर्मा, थर्ड ऑंफिसर दिनेष शर्मा व विद्यालय परिवार ने विभूति सिंह की उपलब्धि पर खुषी जताई एंव उसके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

error: Content is protected !!