हास्य-व्यंग्य गीत-संगीत से परिपूर्ण मकर संक्रांति महोत्सव सम्पन्न

केकड़ी
व्यापारिक एशोसिएशन के मकरसंक्रान्ति महोत्सव के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या व सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि केकड़ी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शेलेन्द्र सिंह शक्तावत थे व विशिष्ट अतिथि
एसीसीबी चेयरमेन मदनगोपाल चौधरी,नगरपालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल,व्यापारिक एशोषियेशन संरक्षक पटेल रामधन खाखल,अध्यक्ष शिवप्रसाद तोषनीवाल,मंडी सचिव उमेश चन्द्र शर्मा,अंतरराष्ट्रीय कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच थे जिनका व्यापारिक एशोसिएशन के संरक्षक रामधन पटेल,अध्यक्ष शिव प्रसाद तोषनीवाल,संरक्षक भँवर लाल फतेहपुरिया,गौतम चन्द जेन,विनय नाहटा,अमित धूपिया,सुभाष चंद कटारिया,नोरत मल बियानी,
ओम प्रकाश न्याति,दिनेश काबरा,महावीर प्रसाद राठी,
हरनारायण मंत्री,टीकम चन्द जेन,कैलाश चन्द सोनी ने माल्यार्पण कर साफा बंधवाकर,शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया,इस अवसर पर जिला कांग्रेस महासचिव रतन पंवार,
नगर कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल चौधरी,कांग्रेस नेता धनेश जेन,शिखर चन्द जेन,हम्माल संघ अध्यक्ष नाथू उस्ताद,मुनीम संघ के राकेश शर्मा
सन्त निरंकारी मण्डल के अशोक रंगवानी सहित मण्डल सदस्यों,कपड़ा व्यापार एशोसिएशन अध्यक्ष पूरण मल करिहा,खुदरा व्यापार संघ अध्यक्ष रमेश सांगरिया,सर्राफा संघ अध्यक्ष कैलाश चन्द सोनी,गोशाला कमेटी के छीतरमल दाधीच व बाल कलाकार ऋषभ जेन सहित पत्रकार बन्धुओ का भी एशोसिएशन के सदस्यों ने स्वागत किया।
स्वागत उद्बोधन देते हुए एशोसिएशन अध्यक्ष शिवप्रसाद तोषनीवाल ने वार्षिक प्रतिवेदन के साथ देश भर में विख्यात केकड़ी मंडी की वर्तमान स्तर को ओर आगे बढ़ाने हेतु सहयोग की कामना के साथ युवा व्यापारियों को कार्यक्रम में सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया , मुख्य अतिथि शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि व्यापारिक बन्धुओ को मकर संक्रांति के अवसर पर शानदार आयोजन के लिए हार्दिक बधाई आज आपने जो मान सम्मान दिया उसके लिए सभी का आभार आज कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा को आना था पर विधानसभा प्रारम्भ होने के कारण आवश्यक कार्य होने से वे नही आ पाए उन्होंने सभी को शुभकामनाये देते हुए कहा है कि मंडी व्यापारियों के जो भी विकास कार्य होंगे उन्हें पूर्ण किया जाएगा,पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल ने मंडी के स्तर में उत्तरोत्तर प्रगति की शुभकामना के साथ साथ सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए हर सम्भव सहयोग का विश्वास दिलाया,
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में अंतरराष्ट्रीय कवि बुद्धिप्रकाश दाधीच ने संसद के सदन में पिछले दिनों आंख मारने के घटनाक्रम पर हास्य से परिपूर्ण कविता “सदन में हवा हठीली आई रे,व्यर्थ में अपनी उम्र गंवाई, खूब तरक्की करने का हर पल हंगामा है,पर जब प्रॉब्लम आई फाइनेंसियल तो हर मित्र सुदामा है,,,मोबाइल से मार गई मीठा मीठा बोल ,,ब्याई जी की जान जान ब्याण जी को मिसकॉल,,,
म्हारी करवाचौथ का चांद म्हारा जिवडा न मत रांद,,,
परदेशा मत जाओ भँवर जी कुंण मन लाड़ लड़ावेला,के साथ साथ हास्य व्यंग्य के कसीदे पढ़कर श्रोताओ की खूब दाद पाई,
मालपुरा के धर्मेंद्र जेन,अरुण काबरा,,सुभाष कटारिया ,सुरेन्द्र जोशी ने पुराने सदाबहार गीतों व गजलों की प्रस्तुतियां दी साथ ही मिमिक्री कलाकार ज्ञानप्रकाश दाधीच ने अपनी कला के प्रदर्शन से दर्शकों को गुदगुदाया, बाल कलाकार ऋषभ जेन ने भी सुमधुर श्याम भजन की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओ को भक्तिमय रसपान कराया,
कार्यक्रम में भाजपा नेता रामदेव माली,अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण न्याति,राकेश चौधरी,जगदीश फतेहपुरिया,सुभाष न्याति,पूर्व सरपंच सुभाष बियानी,माहेश्वरी मण्डल अध्यक्ष,छितर मल न्याति,ओम प्रकाश फतेहपुरिया,धर्मेंद्र धातरवाल सहित सेंकडो व्यापारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
संचालन एशोषियेशन कोषाध्यक्ष व प्रवक्ता शेलेन्द्र बोरदिया ने किया,

error: Content is protected !!