दीक्षार्थी बहनों व संत-साध्वियों सहित सकल जैन समाज हुआ शामिल, आज होगी संभवनाथ भगवान की प्रतिष्ठ, देशभर से दादाबाड़ी पहुंचे श्रावक
ब्यावर, 18 जनवरी। असंभव को संभव करने वाले तीसरे तीर्थंकर भगवान संभवनाथ की अंजनशलाका प्रतिष्ठा शनिवार को शुभ मुहूर्त में होगी। इस शुभ घड़ी के साक्षी बनने हेतु देशभर से श्रावक बिजयनगर रोड स्थित दादाबाड़ी पहुंचे हैं। इससे पूर्व शुक्रवार को परमात्मा व दीक्षार्थी बहनों का भव्यातिभव्य वरघोड़ा निकाला गया। यह वरघोड़ा गणाधीश पंन्यासप्रवर विनयकुशलमुनि, नंदीषेणमुनि, विरागमुनि, भव्यमुनि, निरंजना श्रीजी, हर्षयशा श्रीजी, गुणरंजना श्रीजी, मधुस्मिता श्रीजी, मुक्तांजना श्रीजी, अमृतांजना श्रीजी, मोक्षांजना श्रीजी, मोक्षरतना श्रीजी, सुरक्षांजना श्रीजी, विरतीयशा श्रीजी, विनम्रयशा श्रीजी, विधिरत्ना श्रीजी म.सा. की पावन निश्रा में गाजे-बाजे के साथ पाली बाजार स्थित शांतिनाथ जैन मंदिर से प्रारंभ हुआ। यहां से लोहारान चौपड़, मालियान चौपड़, तेलियान चाैपड़, भारत माता सर्किल, तेजा चौक, सुभाष उद्यान से गुजरते हुए दादाबाड़ी पहुंचा। मार्ग में जगह-जगह विभिन्न परिवारों, संगठनों, संस्थाओं की ओर से स्वागत किया गया। मुमुक्षु स्वीटी व मुमुक्षु सुरभि खजांची ने सांसारिक परिवार के साथ सजे-धजे रथ पर सवार होकर सभी का बहुमान स्वीकार किया। वरघोड़े में हाथी, घोड़े, कुशल महिला मंडल बैंड, सोजतिया गेर व कच्ची घोड़ी नृत्य आकर्षण का केंद्र रहे। सिर पर मंगल कलश धारण किए महिलाएं गीत गाते हुए चल रही थी। वहीं नवयुवक मंडल के सदस्य भगवान महावीर व दादा गुरुदेव के जयकारे लगाते हुए झूम रहे थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील खेतपालिया व विशिष्ट अतिथि सांसद हरिओम सिंह राठौड़ ने भगवान की पूजा-अर्चना कर महाराजश्री से मांगलिक लिया। वरघोड़े के बाद दोपहर में 108 जोड़ों द्वारा नाकोड़ा भैरव का महापूजन किया गया। शाम को कुमारपाल राजा ने भगवान की महाआरती की। कार्यक्रम में संघ अध्यक्ष सतीश मेड़तवाल, संयोजक सुरेश कांकरिया, मंत्री महेंद्र छाजेड़, प्रेमचंद कांकरिया, चेतन हालाखण्डी, बलवंत रांका, कुशल कांस्टिया, बिरदीचंद चौपड़ा, ललित डाकलिया, राकेश भंडारी, राकेश डोसी, निशा चौपड़ा, सुशीला कोठारी, रेणु चौपड़ा, नितिन तातेड़, अरिहंत कांकरिया, शांतिलाल गढ़वानी, दीपक कांकरिया, गौतम डाकलिया, पारसकुमार मेड़तवाल, पदमचंद कांकरिया सहित सकल जैन समाज के सदस्य शामिल हुए। शनिवार को प्रतिष्ठा के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी।
करें हम वीरा तेरी भक्ति अपार..
दादाबाड़ी में भव्य भक्ति संध्या आयोजित की गई। इसमें ब्यावर के मशहूर गायक अरिहंत कांकरिया ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। हम जैसे दीवानों का सहारा है गुरुदेव.., करें हम वीरा तेरी भक्ति अपार.., दादा का दरबार सुहाना लगता है.., आई आई रे अंजनशलाका.., तेरी कृपा से दादा हर झोली भर जाए.., जैसे भजन गाए तो श्रोता झूम उठे।
सुमित सारस्वत
मीडिया प्रभारी
मो.9462737273