एआईसीटीई वाइस चेयरमैन ने किया स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी का दौरा

कौशल शिक्षा के स्विस ड्यूअल सिस्टम से हुए प्रभावित, वाइस चेयरमैन श्री एम.पी. पूनिया ने कहा- बीएसडीयू ने कौशल शिक्षा को लेकर भारत में अकल्पनीय बुनियादी ढाँचा और बेहद अनूकूल माहौल तैयार किया।

जयपुर, 18 जनवरी, 2019ः
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के वाइस चेयरमैन प्रो (डॉ) एम. पी. पूनिया ने भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यों और कर्मचारियों के साथ तीन घंटे से अधिक समय बिताया और एआईसीटीई की अनुमोदन प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
बीएसडीयू भारत में एक अद्वितीय कौशल विकास विश्वविद्यालय है, जहां कौशल विकास के क्षेत्र में वैश्विक उत्कृष्टता पैदा करने के लिए भारतीय युवाओं की प्रतिभाओं के विकास के लिए अवसर, स्थान और गुंजाइश बनाई जाती है, ताकि उन्हें सर्वश्रेष्ठ कारखानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए विश्व स्तर पर उपयुक्त बनाया जा सके।
यह कौशल विकास और तकनीकी प्रशिक्षण में उनकी गहरी रुचि के कारण है जो बीएसडीयू के दृष्टिकोण और मिशन के अनुरूप है और इसी सिलसिले में प्रो (डॉ) एम.पी. पूनिया ने बीएसडीयू स्टाफ सदस्यों को बीएसडीयू में पढ़ाए जाने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों और कार्यक्रमों के लिए एआईसीटीई की मंजूरी प्राप्त करने की प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्होंने एआईसीटीई द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं के लाभों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बी टेक के छात्रों की इंटर्नशिप के लिए एआईसीटीई पोर्टल पर बीएसडीयू को पंजीकृत करने और उद्यमिता कौशल के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी। डॉ पूनिया ने बीएसडीयू में चल रहे कौशल पाठ्यक्रमों के लिए एआईसीटीई के मान्यता प्राप्त संस्थानों से ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स (टीओटी) के आयोजन के बारे में भी विचार-विमर्श किया।
डॉ एम.पी. पूनिया स्वयं मैकेनिकल इंजीनियरिंग, अक्षय ऊर्जा और सतत विकास के क्षेत्र में विशेषज्ञ की हैसियत रखते हैं। उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली से एम.टेक (थर्मल इंजीनियरिंग) और पीएच डी की उपाधि हासिल की हैं। उन्हें 30 वर्षों का व्यापक अनुभव है।
एआईसीटीई के वाइस चेयरमैन (डॉ) एम.पी. पूनिया ने बीएसडीयू में उपलब्ध कराए गए इन्फ्रास्ट्रक्चर, उपकरण और प्रशिक्षण की सराहना भी की। उन्होंने अपनी यात्रा के समापन पर कहा, ‘‘यह एक महान और अविस्मरणीय अनुभव रहा, और मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि भारत में बेहद अनुकूल माहौल वाला ऐसा इन्फ्रास्ट्रक्चर भी उपलब्ध है। गहरी समझ और मजबूत संबंधों वाले फेकल्टी मेंबर्स से मिलना भी यादगार रहा।‘‘
डॉ पूनिया के साथ बीएसडीयू के रजिस्ट्रार प्रो अचिन्त्य चौधरी, डीन डॉ कुमकुम गर्ग और विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य भी थे।
गौरतलब है कि एआईसीटीई के चेयरमैन प्रो अनिल डी सहस्रबुद्धे ने भी कई अन्य अवसरों पर विश्वविद्यालय का दौरा किया है और इस दौरान उन्होंने कौशल विकास की दिशा में बीएसडीयू के प्रयासों की हमेशा सराहना की है।

About BSDU
The Bhartiya Skill Development University (BSDU) is the first unique pure skill based university in India that was establishedin 2016 with a vision to create Global excellence in skill development sector by creating opportunities, space and scope for the development of talents of Indian youth and by making them globally fit. Under the leadership and thought process of Dr. Rajendra K Joshi and his wife Mrs. Ursula Joshi from Switzerland, BSDU follows ‘Swiss-Dual-System’ of education which emphasizes equally on theoretical part as well as practical training embedded in real-life industry environment. BSDU is an educational venture under the Rajendra Ursula Joshi Charitable Trust. For more information please log on to – http://www.ruj-bsdu.in/about-bsdu

error: Content is protected !!