विवेकानन्द केन्द्र को मिला गाँधी शांति पुरुस्कार

‘अध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन’ विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी को वर्ष 2015 के प्रतिष्ठित गाँधी शांति पुरुस्कार से नवाजा गया है। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा चार वर्षों में घोषित 2015 का गांँधी शांति पुरुस्कार विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी को शिक्षा, ग्रामीण विकास तथा प्राकृतिक संसाधनों के विकास के क्षेत्र में कार्यों के लिए दिया गया है। नगर प्रमुख रविन्द्र जैन ने बताया कि भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गाँधी शांति पुरस्कार भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर दिया जाने वाला वार्षिक पुरस्कार में एक करोड़ रुपये की धनराशि, प्रशस्तिपत्र और एक उत्तरीय दी जाती है। यह सभी राष्ट्रों, जातियों, लिंग के लोगों के लिए खुला है।
उन्होंने बताया कि विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की शाखा 1974 से ही अजमेर में मनुष्य निर्माण से राष्ट्रपुनरुत्थान के ध्येय के साथ स्वामी विवेकानन्द के विचारों को आगे बढ़ाते हुए एक ‘वैचारिक आंदोलन’ चला रहा है जिसमें योग, स्वाध्याय एवं संस्कार को लेकर समाज के विभिन्न वर्गों हेतु सेवारत है। विवेकानन्द केन्द्र का शाखा कार्यालय भजनगंज में शिवमंदिर के पास है। राजस्थान वर्तमान में विवेकानन्द केन्द्र अजमेर, जयपुर, जोधपुर, भीलवाड़ा, ब्यावर, कोटा, बीकानेर, बाड़मेर, किशनगढ़, पुष्कर, नसीराबाद, गुलाबपुरा, फुलेरा आदि स्थानों पर सक्रियता से कार्य कर रहा है तथा केन्द्र की ओर से प्रांजलि येरिकर जीवन व्रती कार्यकर्ता के रूप प्रान्त संगठक हैं।

(रविन्द्र जैन)
नगर प्रमुख
9414618062

error: Content is protected !!