कलश यात्रा के साथ मूर्ति स्थापना कार्यक्रम प्रारम्भ

केकडी 18 जनवरी
पोकींनाड़ी विकास समिति द्वारा आयोजित मंदिर निर्माण व मूर्ति स्थापना कार्यक्रम के तहत भव्य कलश यात्रा महादेव मंदिर सदर बाजार से जूनिया गेट होते हुए जयपुर रोड मंदिर प्रांगण में पहुंची,कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ में भव्यता के साथ निकली जिसमे 151 महिलाओं द्वारा कलश धारण किये हुए थे जिसके मन्दिर प्रांगण पहुचने पर
झंडारोहण हुआ तथा उसके पश्चात शाम को यज्ञ में बैठने की बोली लगी उसमें शिव मंदिर परिवार के प्रधान कुंड के लिए रोडू जी जाट वकील साहब और बालाजी के प्रधान कुंड की बोली रामदेव जाट पटेल द्वारा एवं अन्य 5 कुंडो की बोली पिंटू जी सैनी शॉ जी राम जी जाट माल्या वाले बन्ना जी जाट किशन जी गुर्जर भवन माली द्वारा छुड़वाई गई और यज्ञ शुरू हुआ समिति के बालूराम माली,सीता राम चौधरी, आशुतोष पांडे ,रामगोपाल शर्मा सचिव कैलाश जाट द्वारा बताया गया कि शनिवार को प्रातः नो बजे 251 गांव की हरि बोल प्रभात फेरी बिजासन माता मंदिर से सदर बाजार होते हुए मंदिर प्रांगण में आएगी और शाम को मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन रखा गया है।

error: Content is protected !!