नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंति पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण

प्रदेष महासचिव राजसथान युवक कांग्रेस व मीडिया कोर्डीनेटर डा. सुनील लारा के नेतृत्व में भगवानगंज स्थित कार्यालय पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंति पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
यह जानकारी देते हुए सुनील लारा नेे बताया कि देष को ‘‘जय हिन्द’’ का नारा देने वाले सुभाष चन्द्र बोस ही थे जिनका यह नारा राष्ट्रीय नारा बन गया। नेताजी ने सिंगापुर के टाउन हाल के सामने सुप्रीम कमाण्डर के रूप मे सेना को सम्बोधित करते हुए ‘‘दिल्ली चलो’’ का नारा दिया। साथ ही ‘‘तुम मुझे खुन दो मैं तुम्हें आजादी दंूगा’’ का नारा भी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का ही दिया हुआ है जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया और आज तक याद किया जाता है। इसी के चलते आज उनकी जयंति पर उनको याद किया गया व उनके नक्षे कदम पर चलने का संकल्प लिया।
इस दौरान डा. सुनील लारा, सुरेन्द्र जोनी, हरीष कुमार, सुमित कुमार, रतन गोडवाल, विक्रम राठौड, घनष्याम वर्मा, हिमांषु वर्मा, मनीष कुमार मनीष कष्यप, सलमान खान सहित काफी संख्या कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!