राष्ट्रीय बालिका दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न

अजमेर, 24 जनवरी। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर गुरूवार को महिला अधिकारिता विभाग द्वारा “बेटी बचाओं बेटी प़ढाओं” योजना कार्यक्रम के तहत राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आायोजन किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपखण्ड अधिकारी श्रीमती अंजली राजोरिया ने कहा कि आज के वर्तमान युग में महिलाओं एवं बालिकाओं को अपनी सोच को ओर अधिक विकसित कर स्वयं के आत्म सम्मान एवं इच्छा शक्ति की भावना को विकसित करना होगा ताकि वे आगे बढ़कर समाज एवं एक राष्ट्र निर्माण में सेवा की भावना से प्रेरित हो कार्य कर सके।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री शक्ति सिंह शेखावत ने कहा कि मनुष्य के जीवन में दो तरह की बाते होती है एक सकल्प एवं एक विकल्प । मनुष्य के जीवन में विकल्प आ सकते है परन्तु संकल्प की अवधारणा एक मर्तबा ही होनी चाहिऎ तभी हम समाज में अपनी पहचान स्थापित कर सकते है । उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में महिलाओ एवं बालिकाओं के कानूनी अधिकारों के प्रति कार्य करता है । उन्होंने कहा कि बालिकाओं को समाज की प्रत्येक गतिविधि में अपने आप को भागीदार बनाना चाहिऎ ताकि उनमें एक हिचक खत्म हो सके ।
कार्यक्रम के दौरान महिला अधिकारिता विभाग द्वारा “बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं” योजना के तहत जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक से प्राप्त एक बालिका जिन्होंने जिले में 12 वीं कक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया एवं आगे भी पढ़ाई कर रही है को बीस हजार रूपये का नगद पुरस्कार एवं कक्षा 10 वीं की प्रथम 10 बालिकाओं को 5-5 हजार रूपये एवं इसी प्रकार कक्षा 12वीं की प्रथम 10 बालिकाओं को भी 5-5 हजार रूपये नगद पुरस्कार दिये गये । इसी प्रकार अतिथियों द्वारा भारत सरकार/राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार दिनांक 21-26 जनवरी,2019 तक मनाये जा रहे राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के दौरान आयोजित की गयी गतिविधियों यथा पोस्टर एवं अन्य प्रतियोगिताओं में विजेताओं को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान श्री नगेन्द्र कुमार तोलम्बियां,सहायक निदेशक,महिला अधिकारिता,अजमेर ने कहा कि महिला अधिकारिता विभाग द्वारा उक्त सप्ताह में पंचायत मुख्यालय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये है यथा “बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम” एवं अन्य प्रतियोगिताऎं आयोजित की जा रही है । उन्होंने कहा कि आज लिंगानुपात वास्तव में चिंता का विषय है हम सभी को सामाजिक सरोकार का निर्वहन कर इस ओर ध्यान देना चाहिऎ एवं घर में जन्म लेने वाली प्रत्येक बच्ची के लालन-पालन पर ध्यान देना चाहिऎ ।
कार्यक्रम को जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योति ककवानी एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वृत्तिका शर्मा ने किया जबकि अंत में आभार श्रीमती अंशू बंसल ने किया।

बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर हुए कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं
अजमेर, 24 जनवरी। राष्ट्रीय बालिका दिवस ‘‘ के अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर सावित्री विद्यालय व सोफिया विद्यालय में प्रतियोगिताऎं आयोजित करवाई गई।
अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सम्पत सिंह जोधा ने बताया गया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य जागरूकता फैलाना और लोगों को कन्या भ्रूण हत्या के प्रतिकूल प्रभावों को बताना है। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सरकार की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते है, इसी क्रम में सावित्री व सोफिया विद्यालय में बालिकाओं हेतु पोस्टर, मेंहदी, श्लोगन प्रतियोगिताओं को आयोजन किया गया।
श्रीमती निधी कालरा द्वारा सावित्री विद्यालय में व्याख्यान दिया। उन्होंने पीसीपीएनडीटी अधिनियम की जानकारी दी गई तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्राओं को मुखबिर योजना, टोल फ्री नम्बर 104/108, राजश्री योजना इत्यादि के संबंध में जानकारी दी। डाॅ. मनीष जोषी द्वारा प्रश्नोत्तरी र्कायक्रम आयोजित कर छात्राओं से पीसीपीएनडीटी अधिनियम से संबंधित प्रश्न किये। जिन छात्राओं द्वारा सही जवाब दिया गया उन्हें पुरस्कृत किया गया।
जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी ओमप्रकाश टेपण द्वारा बताया गया की सोफिया विद्यालय में आयोजित कराये गये। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम चारू यादव, द्वितीय दिप्ति अग्रवाल, तृतीय छवि सैनी ,मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम शिवानी, द्वितीय सुमेरा, तृतीय हिमांशी, श्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम सलोनी चौधरी द्वितीय पेष्या जैन, तृतीय तनवी के रही तथा सावित्री विद्यालय में आयोजित कराये गये। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम शबनम द्वितीय दिक्षा गहलोत तृतीय कुमकुम , मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम कनिका शर्मा द्वितीय वर्षा गहलोत तृतीय नीतू जांगिड, श्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम दीक्षा जैलिया द्वितीय भूमिका शर्मा तृतीय सोनिया सिसोदिया रही छात्राओं को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। श्री टेपण द्वारा छात्राओं को प्रश्नों का जवाब भी दिया गया। दोनों विद्यालयों में छात्राओं द्वारा बनाये गये पोस्टरों की प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम में एस. के. सिंह डीपीएम, शालीनी गोयल, इन्दु राघानी, मीना कोदली, अनिता शर्मा, सुश्री प्रियंका शर्मा, श्री रवि विलियम, राजकुमार मण्डरावलिया व स्कूल स्टाॅफ इत्यादि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!