विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

ब्यावर, 24 जनवरी। तालुका विधिक सेवा समिति,ब्यावर के तत्वावधान में गुरूवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं दिवस पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय डिग्गी मोहल्ला में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
अति.मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सं.1, ब्यावर श्रीमती उत्तमा माथुर ने नन्ही बालिकाओं को माला पहनाकर स्वागत किया एवं छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कन्या भू्रण हत्या तथा बाल विवाह जैसे अपराधों के दुष्परिणामों के बारे में बताया एवं इन्हें रोकने हेतु बनाए गए कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री मनीषा अग्रवाल ने छात्राओं को उनके संवैधानिक अधिकारों तथा महिलाओं के हितार्थ चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती हेमलता चौहान ने विद्यालय में पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित करवाई जिसमें भाग लेने वाली छात्राओं में हेमू , डिम्पल, यशस्वी, पायल को प्रतीक चिन्ह् द्वारा सम्मानित कर छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। शिविर का संचालन नन्दसिंह चौहान ने किया। शिविर में प्रधानाचार्य श्रीमती हेमलता, संजय सिंह, हेमेन्द्र, श्रीमती अंजु यादव, शर्मिला जैन, सुमन शर्मा, प्रियंका गोयल, पिंकी कुमावत, कान्ता शर्मा, राकेश सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित हुए।–00
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की टास्क फोर्स हेतु बैठक 29 जनवरी को
ब्यावर 24 जनवरी । राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम 3 से 5 फरवरी 2019 तक अभियान हेतु आवश्यक तैयारियों को लेकर टास्क फोर्स बैठक 29 जनवरी 2019 को सायं 4 बजे उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश चौधरी की अध्यक्षता में उपखण्ड कार्यालय सभागार में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारीण उपस्थित होना सुनिश्चित करें।–00–
स्वाईनफ्लू के बचाव के लिए काढ़ा पिलाया
ब्यावर, 24 जनवरी। मौसमी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप के बचाव के लिए बुधवार को श्री चांदमल मोदी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के द्वारा तैयार किया स्वाइन फलू से बचाव का काढ़ा पिलाया गया।
आयुर्वेद विभाग जिला अजमेर एवं वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. रमाशंकर पंचौरी के निर्देशानुसार इस चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्साधिकारी डॉ. नेहा सोनी एवं श्रीमती सविता देवी, श्रीमती आयचुकी बिलुनिया द्वारा दीक्षा बाल विद्यापीठ मंदिर, कंचन बाल नूतन विद्या मंदिर एवं माध्यमिक विद्यालय बलाड़ रोड़ में प्रातः 9 बजे 470 विद्यार्थियों एवं स्टाफ को आयुर्वेद काढ़ा पिलाया गया एवं डॉ. श्रीमती नेहा सोनी द्वारा स्वाईनफ्लू, मौसमी बीमारियों के रोकथाम हेतु जानकारी व परामर्श दिया गया।
इसी प्रकार 25 जनवरी को केन्द्रीय विद्यालय ब्यावर में छात्रा छात्राओं एवं स्टाफ को आयुर्वेद काढ़ा पिलाया जाएगा। –00–
विद्युत आपूर्ति बंद
ब्यावर, 24 जनवरी। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 33 केवी आईओसी फीडर का आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य होने के कारण 25 जनवरी को दोपहर 1 से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सीएसडी द्वितीय के अनुसार सेदरिया जीएसएस से निकलने वाले 11 केवी उदयपुर रोड़ फीडर, 11 केवी विजयनगर रोड़ फीडर, 11 केवी पाली बाजार फीडर, 11 केवी आशापुरा माता जी फीडर, 11 केवी देलवाड़ा फीडर एवं गोविन्दपुरा जीएसएस से निकलने वाले 11 केवी सेन्दड़ा रोड़ फीडर, 11 केवी हाउसिंग बोर्ड रोड़ फीडर, 11 केवी पीएचईडी फीडर, 11 केवी सिरोला फीडर, 11 केवी जालिया फीडर, 11 केवी गोरमेन्ट आईटीआई फीडर व 33 केवी आईओसी पम्प हाउस आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।–00–
विद्युत बिल भरने की तिथि बढ़ाई
ब्यावर, 24 जनवरी। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा शहर उपखण्ड द्वितीय ब्यावर के सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि माह जनवरी 2019 की ग्रुप संख्या 1800 की विद्युत बिलों की अंतिम तिथि 24 जनवरी से बढ़ाकर 28 जनवरी 2019 कर दी गई है। यह जानकारी सहायक अभियंता सीएसडी द्वितीय के कैलाश चंद जैन ने दी।–00–

error: Content is protected !!