प्रीति राठी बनी चार्टर्ड अकाउंटेंट

केकडी 25 जनवरी।
केकडी निवासी पूर्व पार्षद मास्टर शंकर लाल राठी की पोत्रि व व्यवसायी मुकेश राठी की सुपुत्री प्रीति राठी चार्टेड अकाउंटेंट परीक्षा के घोषित परिणाम में प्रथम प्रयासों से ही चार्टेड अकाउंटेंट की परीक्षा पास की ही,प्रारम्भ से ही प्रतिभाशाली विद्यार्थी रही प्रीति ने अपनी कक्षा 10 तक कि प्रारम्भिक शिक्षा इम्मानुएल मिशन स्कूल केकडी से पूर्ण की इसके बाद इंडिया इंटरनेशनल स्कूल जयपुर से बाहरवी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद चार्टेड अकाउंटेंट की डिग्री हासिल कर अपने परिवार का नाम रोशन किया।प्रारम्भ से ही मेधावी रही प्रीति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व बड़ो के आशीर्वाद को दिया,प्रीति की सफलता पर दादाजी शिक्षाविद सूरज किरण राठी,ताऊजी महावीर प्रसाद ,अशोक कुमार,चांदकरण,पवन कुमार,राजेन्द्र कुमार,सन्तोष कुमार व प्रदीप कुमार सहित सम्पूर्ण राठी परिवार जन ने प्रीति को बधाई दी।

error: Content is protected !!