मीरा पुरुकार से सम्मानित होगी मोना धाकड़

केकडी 25 जनवरी।
जूनियाँ निवासी स्व सुरेश कुमार धाकड़ की सुपुत्री मोना कुमारी धाकड़ को 26जनवरी को अजमेर मुख्यालय पर आयोजित जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राज्य के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा व जिला प्रशासन द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षा पुरस्कार मीरा एकल्व्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा,पुरस्कार में
11000₹ राशी का चैक, व प्रशस्ति पत्र शिक्षा विभाग द्वारा दिया जाता है |
ज्ञात हो की वर्ष 2015 में कक्षा 10 की बोर्ड की परीक्षा के दिनों में ही मोना के पिताजी के आकस्मिक निधन के कारण व विपरीत पारिवारीक परिस्थितियों के चलते इन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी, इसके बाद दूर के रिश्ते में पारिवारिक रिश्तेदार रामगोपाल धाकड़ ने मोना के संरक्षकों से सम्पर्क कर, पढ़ाई छोड़ चुकी मोना को वापस शिक्षा से जुड़ाव रखने को प्रेरित किया ओर
2017 18 में पुन: राजस्थान ओपन स्कुल से कक्षा 12वीं की परीक्षा में (मय अनिवार्य अंग्रेजी) सम्मिलित होकर, राजस्थान में अजमेर जिले 12वीं में उच्च स्थान हासिल किया जिससे
महिला शिक्षा के क्षैत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जिला स्तरीय पुरस्कार मीरा /एकल्व्य पुरस्कार से सम्मानित होने के लिए इनका चयन हुआ |
पुरस्कृत होने की सूचना पर मोना धाकड़ का कहना है कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में महिला साक्षरता व महिला शिक्षा केे क्षेत्र में वे अपना योगदान देंगी क्योकि आज भी ग्रामीण क्षेत्र महिला शिक्षा में पिछड़े हुए है जिसको दूर करने का वह प्रयास करेंगी।
केकड़ी क्षैत्र में ओपन बोर्ड परीक्षाओं में पहली बार यह पुरस्कार मिलेगा ,जिससे केकड़ी समेत अजमेर जिले का गौरव बढ़ेगा इसकी सूचना से जूनियाँ व केकडी क्षेत्र के शैक्षिक जगत में हर्ष व्याप्त है |

error: Content is protected !!