राष्ट्रपति कोविंद से पूर्व जिला कलक्टर सुश्री आरती डोगरा सम्मानित

नई दिल्ली/अजमेर, 25 जनवरी। मुख्यमंत्री कार्यालय, जयपुर में संयुक्त सचिव एवं अजमेर की पूर्व जिला कलक्टर सुश्री आरती डोगरा को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नई दिल्ली के मानेकशा सेंटर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया। सुश्री डोगरा को राष्ट्रपति ने स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया।

सुश्री डोगरा को यह पुरस्कार राजस्थान विधानसभा के दिसम्बर, 2018 में हुए चुनाव में अजमेर जिलें में दिव्यांगों को रिकार्ड संख्या में मतदान करवाने के लिए किए गए सराहनीय प्रयासों के लिए प्रदान किया गया है।

सुश्री डोगरा ने अजमेर जिला कलेक्टर के रूप में काम करते हुए निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान के लिए दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सभी दिव्यांग मतदाताओं को पत्र लिखकर सभी से मतदान करने का आह्वान किया तथा उन्हें मतदान केन्द्र तक लाने के लिए व्हील चेयर, वाहन एवं सहायक आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाने एवं अन्य कई नवाचार जैसे उत्कृष्ट कार्य किए। इनकी इस मुहिम के फलस्वरूप विधानसभा चुनाव में अजमेर जिलें के कुल 21 हजार 912 दिव्यांग मतदाताओं में से 16 हजार 459 दिव्यांगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया तथा जिले के 75.11 प्रतिशत दिव्यांग मतदाता मतदान करने में राज्य भर में अव्वल स्थान पर रहे।

error: Content is protected !!