केकडी 24 जनवरी।
पुरानी केकडी निवासी व्यवसायी दिनेश मूंदड़ा की सुपुत्री कु तोषी मूंदड़ा ने बुधवार को घोषित परिणाम में प्रथम प्रयासों से ही चार्टेड अकाउंटेंट की परीक्षा पास की ही,प्रारम्भ से ही कुशाग्र बुद्धि व प्रतिभा की धनी तोषी ने अपनी कक्षा 10 तक कि प्रारम्भिक शिक्षा इम्मानुएल मिशन स्कूल केकडी से पूर्ण की इसके बाद सोफिया स्कूल भीलवाड़ा से बाहरवी की परीक्षा उत्तीर्ण की व प्रथम प्रयास में ही सीपीटी एन्ट्रेंस परीक्षा पास कर चार्टेड अकाउंटेंट की डिग्री हासिल कर इन्होंने अपने परिवार का नाम रोशन किया।इनकी सफलता पर परिजनों सहित शुभचिंतको ने खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाये प्रेषित की।