गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

अजमेर, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जवाहर रंगमंच में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में देशभक्ति गीतों और राजस्थानी संस्कृति के लोक नृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी।

सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। समारोह में राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरानी मण्डी की बालिकाओं द्वारा ‘हम बदलेगे युग बदलेगा’ सामूहिक गायन काफी रोचक रहा। जिसने खुब तालियां बटोरी। ईश वंदना राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगंज द्वारा प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं द्वारा ‘चिरमी का डाला चार’, सेंट मेरी कांवेंट उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा ‘सबसे अच्छे हिन्दूस्तानी’, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगंज द्वारा ‘हाथां में चुडलों खनके’, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर रोड द्वारा ‘ए वतन ए वतन’, मीनू मनो विकास चाचियावास द्वारा ‘जलवा तेरा जलवा’, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रिश्चियन गंज द्वारा ‘ जीते हैं’, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फॉयसागर द्वारा ‘रूण झुण बाजे घूघरा’, स्वामी सर्वानन्द विद्या मन्दिर माध्यमिक विद्यालय द्वारा ’वि लव यू इंडिया’, एचकेएच उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा ‘ पगड़ी संभाल, संस्कार पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा ‘हम पाले है तूफान’, ईस्ट पोइंट उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाब बाड़ी द्वारा ‘ गरबा नृत्य’ के सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए गए। वहीं राजकीय विवेकानन्द मॉडल स्कूल माकड़वाली द्वारा सामूहिक गाान प्रस्तुत किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा गत विधानसभा चुनाव के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 22 बीएलओ, 10 भावी मतदाता, 7 चुनाव प्रकोष्ठ कर्मी, 17 स्वीप गतिविधियों के लिए तथा 12 अन्य सामाजिक संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री एम.एल.नेहरा, श्री अबु सूफियान चौहान, श्री अशोक कुमार योगी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग, सहायक कलक्टर निधि सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योति ककवानी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारीगण एवं गाण्मान्य नागरिक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!