संस्कृति द स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह पर छाया देष भक्ति का रंग

26 जनवरी 2019 । देष के 70वें गणतंत्र दिवस का भव्य समारोह संस्कृति द स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया। कर्नल एस.डी वत्स कमान्ंिडग आफिसर नसीराबाद के मुख्य आतिथ्य में संपन्न कार्यक्रम में ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के पष्चात् मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के चारों सदन पेगेसिस,सिग्नस,अॅारायन,हरक्यूलिस व एन.सी.सी का निरीक्षण किया गया। बैंड की मधुर ध्वनि के साथ सभी ने सधे कदमों से मार्चपास्ट की। भारतीय शास्त्रीय संगीत विभाग द्वारा ’हम बच्चे हिन्दुस्तान के प्रस्तुत किया गया । हिन्दी भाषण में वैदिक शर्मा ने भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाष डाला । देषप्रेम से ओतप्रोत अंग्रेजी कविता का पाठ प्रणव माथुर द्वारा किया गया। कक्षा तीन से पाँच के विद्यार्थियों ने देष भक्ति के विभिन्न गीतों पर आधारित पैरोडी में शानदार नृत्य प्रस्तुति दी।
संस्कृतिक कार्यक्रम के पष्चात् मुख्य अतिथि कर्नल एस.डी वत्स ने 70वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक षुभकामना देते हुए विद्यार्थियों को देष के विकास में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया । उन्होने कहा कि हमें अपने-अपने स्तर पर देषहित में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।
कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय प्राचार्य ले.कर्नल ए.के.त्यागी ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सभी देष का सक्षम नागरिक बनने का आहवान किया। भयमुक्त समाज के निर्माण के लिए उन्होने संविधान के अन्तर्गत कानून की अनुपालना पर जोर डाला। आगन्तुकांे का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!