आयुर्वेद चिकित्सा शिविर से अनेक हुए लाभान्वित

केकड़ी 29 जनवरी।
भारत विकास परिषद केकड़ी एवं आयुर्वेद विभाग विशाल निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा का पांच दिवसीय कैम्प कटारिया विश्राम शाला अजमेरी गेट पर 27 जनवरी से नियमित चल रहा है
इस कैम्प के प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि इस कैम्प में कपिंग,लकवा,कील-आटण,जोड़ो के दर्द और साइटिका आदि की निशुल्क चिकित्सा की जा रही है
आज 27 जनवरी से 29 जनवरी तक 285 मरीजो की जांच व रजिस्ट्रेशन किया और साइटिका के 9 का अग्निकर्म से उपचार किया , कील-आटन 50 निकाली गयी ,कटी भस्ति 4 अन्य घुटनो ,जोड़ो,कमर दर्द के 210 मरीजो का कपिंग थैरेपी व भांप स्वेदन द्वारा चिकित्सा की गई
भारत विकास परिषद के अध्यक्ष किशन सोनी ने बताया कि शिविर में आयुर्वेद चिकित्सक डॉ अंजू बाला चौहान ,इंदु बाला व सुधाकर मिश्र और उनकी टीम में राजेश सेठी ,शंकर लाल,सुमित्रा पारीक,सेवा दे रहे है है भीलवाड़ा से सेवानिवृत्त डॉक्टर श्री ओमजी शर्मा साइटिका स्पेशलिस्ट भी शिविर में पांचो दिन सेवा दे रहे है
शिविर में परिषद सदस्य राम नरेश ,विमल कोठारी,बहादुर सिंह शाक्तवत,भगवान माहेश्वरी,मुरारी एरन ,शिव बियानी,,अशोक सोनी,पुरषोत्तम काबरा,गोविंद गर्ग अनिल दत्त शर्मा,राजेश विजय व आभा बेली,राधा माहेश्वरी ,अक्षय बाला कोठारी,अंजू विजय,संगीता विजय इत्यादि सदस्य नियमित सेवा दे रहे है
मौसमी बीमारी व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दिनांक 27 से नियमित प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक काढ़ा पिलाया जा रहा है जो 31 जनवरी तक प्रतिदिन वितरण किया जाएगा अब तक 2500 से ज्यादा लोगो को वितरित किया जा चुका है

error: Content is protected !!