मोदी सरकार का राफेल सौदा देश की सुरक्षा के साथ विश्वासघात:- पंकज शर्मा

20 जनवरी को जयपुर से रवाना हुई जन चेतना यात्रा ने राफेल के सवाल अजमेर की जनता तक पहुंचाए
अजमेर / केंद्र की मोदी सरकार की राफेल विमान डील में भ्रष्टाचार के कीर्ति मानो के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मुहिम चौकीदार चोर है’
का नारा अब राजस्थान के गांव ढाणी और विभिन्न कस्बों में गूंजने लगा है प्रदेश कांग्रेस के अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज शर्मा काकू राफेल रथ लेकर प्रदेश में जन चेतना यात्रा पर निकल पड़े हैं| जयपुर में इस राफेल रथ को 20 जनवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उप मुख्यमंत्री व पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट एआईसीसी के राज्य प्रभारी अविनाश पांडे और प्रभारी सचिव विवेक बंसल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था | एक वाहन पर करीब 14 फिट लंबा राफेल विमान जहां जनता में कौतूहल का विषय बना हुआ है वही रख पर अंकित 5 सवाल जी ने राहुल गांधी अपनी हर जनसभा में उठाते हैं उन सवालों को पंकज शर्मा और उनकी टीम जनता में बताती है | पंपलेट वितरण के साथ ही गांव शहर में नुक्कड़ सभाएं चर्चाएं आयोजित कर यह सवाल जनता के बीच पहुंचाए जा रहे हैं |
प्रदेश कांग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पंकज शर्मा कहते हैं कि राफेल घोटाले में देश के कीमती सरकारी खजाने को एक औद्योगिक घराने की तिजोरी में पहुंचाया दिया गया है | यह पैसा देश के गरीबों, किसानों, युवाओं,के कल्याण के लिए काम आता| शर्मा कहते हैं कि राफेल विमान सौदा के कई यक्ष प्रश्नों के जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देने में विफल रहे हैं जैसे कि 126 विमानों की जगह सिर्फ 36 विमानों की ही खरीद क्यों तय हुई| इसके साथ ही जब राफेल विमान की कीमत 526 करोड रुपए प्रति विमान है तो उसे 1600 करोड रुपए प्रति विमान की दर से क्यों खरीदा गया | वहीं मात्र 10 दिन पहले बनी अंबानी की कंपनी को एचएएल जैसे विश्वसनीय उपक्रम से बेहतर कैसे मान लिया गया | पंकज शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी का यह सवाल जायज है कि केंद्र सरकार इस सौदे को लेकर उठ रहे आरोपों की जेपीसी से जांच कराने से क्यों डर रही है|
शर्मा ने कहा कि इन सवालों को लेकर वह प्रदेश भर में जन चेतना यात्रा निकाल रहे हैं और प्रदेश की जनता को मोदी सरकार के इस सबसे बड़े घोटाले जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा तक को दांव पर लगा दिया गया है उसके बारे में जागरूक कर रहे हैं |
राफेल रथ यात्रा की जानकारी देते हुए पंकज शर्मा काकू ने कहा कि 20 जनवरी को जयपुर से रवाना हुआ यह रद्द अब तक जयपुर अलवर भरतपुर दोसा अजमेर जिलों का दौरा कर चुका है| मार्ग में आने वाले गांव और कस्बों में लोग बेहतर उत्सुकता इस रथ के समीप जमा होते हैं और राफेल सौदे के बारे में पूछते हैं |
शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार राफेल का सच देश की जनता से छुपा रही है | इस सच को सामने लाने के लिए वह पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं | अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि राफेल मामले को लेकर मोदी जी चुप क्यों है उनसे जवाब मांगा है कि अगर वह सही है तो वह जनता के सामने आ कर जवाब देवे | अभाव अभियोग प्रकोष्ठ अजमेर शहर अध्यक्ष ईश्वर टहलियानी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि अंबानी के साथ मिलकर देश को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं| भाजपा के घोटालों की वजह से हमारा देश पिछड़ रहा है इस दौरान मुख्य रूप से राजकुमार वर्मा पूसा लाल गुर्जर श्याम प्रजापति महिला कांग्रेस अध्यक्ष सबा खान मनीष सेन अनंत शर्मा महेश शर्मा विजय शर्मा अभिलाषा विश्नोई रवि रावत मनीष सेठी मनीष शर्मा सागर मीणा चितलेश बंसल मनोज सेन शब्बीर खान जाहिद खान दिलीप प्रजापति शहनाज खान लक्ष्मी बुंदेल राजलक्ष्मी करारिया शहनाज आलम इंदिरा सूनिया आशा राणा कार्तिक वर्मा रोनिक जांगिड़ मुबारक अली मोइनुद्दीन खान इंदिरा चंदेल शंकर चीता निशा जेसवानी इत्यादि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे |

error: Content is protected !!