काढ़ा वितरण किया गया

अजमेर 1 फरवरी 2019 । भारत विकास परिषद युवा शाखा अजमेर द्वारा आज आगरा गेट गणेश मंदिर के सामने काढ़ा वितरण किया गया शाखा के संदीप गोयल ने बताया कि विगत कुछ दिनों से शहर में विभिन्न संगठन काढ़ा वितरण का कार्यक्रम कर रहे हैं यह काढ़ा मुख्य रूप से स्वाइन फ्लू से बचाव और रोकथाम के लिए वितरित किया जाता है और जैसी जैसी ठंड बढ़ती है इस स्वाइन फ्लू नामक संक्रामक बीमारी का प्रकोप भी बढ़ता रहता है हमारे आयुर्वेद में इस बीमारी के उपचार एवं रोकथाम के लिए औषधियों से निर्मित काढ़ा असरकारक रहता है इसी क्रम में आज युवा शाखा द्वारा आगरा गेट पर काढ़ा वितरण किया गया शाखा के अनुज गर्ग ने बताया कि आज के काढ़ा वितरण में 1500 से अधिक लोगो को सायं 4 बजे से 7.30 बजे के मध्य काढा बाँटा गया आज के काढे की व्यस्था जाजोत फार्मा की ओर की व्यवस्था की गई और रविवार को सायं 4 बजे फ्लोरेस अपार्टमेनट के बाहर शाखा द्वार काढा वितरित किया जायेगा।
आज के कार्यक्रम में विकास पालीवाल, विनय मंगल, राकेश गोयल, कुंज बिहारी बंसल, लोकेश बंसल, घनश्याम अग्रवाल, अमित अग्रवाल ,विपिन त्रिपाठी, अविनाश अग्रवाल ,सुमित टाक , मोहित बंसल ,वीरेंद्र मेहता, दिव्य दर्शन जैन,संजय मकवाना सहित सदस्य उपस्थित रहे।

संदीप गोयल
9352004484

error: Content is protected !!