सड़क सुरक्षा सप्ताह- वाहनों के रिफ्लेक्टर लगाए

अजमेर, 6 फरवरी। 30 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को कार्यालय के उडनदस्तों द्वारा लगभग 500 वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाये गये।
सड़क सुरक्षा अभियान के तहत् श्री अतुल कटियार, प.उ.नि. द्वारा पे्रसीडेन्सी स्कूल एवं देहली पब्लिक वल्र्ड स्कूल में सड़क सुरक्षा नियमों के सम्बन्ध में छात्र-छात्राओं को जानकारी एवं व्याख्यान दिया गया। ईनाया फाउण्डेशन की ओर से प्राथमिक चिकित्सा व सीपीआर की ट्रेनिंग दी गई तथा अपना थियेटर संस्थान द्वारा उपरोक्त स्कूलों तथा नारेली, कांकरिया क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। तदुपरान्त उक्त दोनो विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, अजमेर में सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी का अवलोकन करवाया गया एवं श्री राजीव शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी, अजमेर द्वारा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा फील्म दिखाकर यातायात नियमों की जानकारी दी गई एवं सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पुस्तके एवं पेम्पलेट वितरित किये गये।

error: Content is protected !!