शिया समुदाय मे तीन दिवसीय शौक

अय्याम-ऐ-फातमी के मौके पर प्रदेश स्तर पर मजलिसो का दौर शुरू ।

अजमेर / निकटवर्ती ग्राम दौराई मे गुरूवार शाम से दरगाह हजरत अब्बास अ.स पर अय्याम-ऐ- फातेमीया की मुनासेबत से तीन दिवसीय मजलिसो का दौर शुरू । राजस्थान ओलेमा कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद काज़िम अली जैदी से मिली जानकारी के अनुसार रसूल-ए-खुदा की बेटी जनाब-ऐ- फातेमा जेहरा की शहादत उर्दू तारिख के अनुसार तीन जमादि उस्सानी पर अय्याम- ए-फातमी का तीन दिवसीय मजलिसो का कार्यक्रम शुरु हुआ।मौलाना जैदी ने प्रोग्राम कि जानकारी देते कहा कि अय्याम-ऐ-फातेमीया के हवाले से प्रदेश स्तर पर तीन दिवसीय मजलिसो का कार्यक्रम रखा गया है । मजलिसो का यह प्रोग्राम 7 फरवरी से 9 फरवरी तक चलेगा । इस सिलसिले कि पहली मजलिस गुरूवार रात 8 बजे ग्राम दौराई मे दरगाह हजरत अब्बास अ.स पर शुरू हुई । जिसे शिया धर्मगुरू मौलाना मोहम्मद मैराज खांन ने सम्बोधित करते हुऐ कहा कि जनाब-ए फातमा जेहरा की महिमा और महत्व अल्लाह रब्बुल इज्जत व सरवर-ए-कायनात के अतिरिक्त कोई नहीं समझ सकता । मजहब-ए-इस्लाम में उनका किरदार नुमाया है। रसूल अल्लाह ने जिन बीबी फातमा को अपने जिगर का टुकड़ा बताया था, उन्हीं के दरवाजे पर कथित मुसलमान आग व लकड़ियां लेकर जमा हो गए थे, जो इस्लामी इतिहास का सर्वाधिक दु:खद पहलू है। इसी तरह अजमेर जिले कि अन्य शिया बस्तीयो मे भी मजलिसो के कार्यक्रम चल रहे हैं। सुरजपुरा मे मौलाना जैनुलअबा नजफी और मौलाना मोहम्मद अख्तर,गुवाडिया मे मौलाना अकबर अली, मोतीपूरा मे मौलाना शबीऊल हसन, रूपनगढ़ मे मौलाना एहतेशाम हुसैन, तारागढ़ पर मौलाना मोहम्मद अली व मौलाना रईसुल हसन ,मौलाना अली रजा सहीत सभी अपने अपने गांव में मजलिसो को खिताब किया । इस अवसर पर दौराई के ईमामे जुमा व शिया धर्मगुरू मौलाना सैय्यद ज़िशान हैदर जैदी, मौलाना सैय्यद शमीमुल हसन, मौलाना सैय्यद जरीफ हैदर, ऑल इंडिया शिया फाउंडेशन राजस्थान के प्रदेश महासचिव सैय्यद आसिफ अली , जिलाध्यक्ष सैय्यद आबिद हुसैन , अन्जूमन-ऐ- मुस्तफा वैलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष नवाब अली अजमेरी,दौराई के पूर्व सरपंच आलम अली, पूर्व उपसरपंच कालू अली, शब्बीर हुसैन,फरमान हैदर , सखी मोहम्मद, कल्बे मोहम्मद, आबिद अली,लियाकत हुसैन, दिलावर अब्बास,नबी हुसैन सहित समुदाय के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!