अजमेर, 7 फरवरी/राजस्व मंडल की ओर से डीपीसी वर्ष 2018-19 में नव पदोन्नत तहसीलदारों में से 34 के पदस्थापन के आदेश गुरुवार को जारी किए गए।
राजस्व मंडल निबंधक श्रीमती विनीता श्रीवास्तव ने बताया कि इन अधिकारियों में कैलाश चंद्र गौतम को सहायक भू प्रबंध अधिकारी उदयपुर, त्रिलोक चंद गुप्ता तहसीलदार पहाड़ी- भरतपुर, रमेश कुमार को तहसीलदार बिलाड़ा-जोधपुर, दुष्यंत कुमार दाधीच को तहसीलदार चैथ का बरवाड़ा-सवाई माधोपुर, नरेंद्र सिंह हाडा को तहसीलदार मंडरायल- करौली, महावीर को तहसीलदार गनोड़ा -बांसवाड़ा, लक्ष्मी नारायण सिंह को तहसीलदार आसपुर- डूंगरपुर, भारत सिंह को तहसीलदार बिछीवाड़ा- डूंगरपुर, नरेंद्र कुमार औदीच्य को तहसीलदार कानोड़- उदयपुर, नईमुद्दीन को तहसीलदार कुंवारिया- राजसमंद, ध्यानचंद को तहसीलदार डूंगला- चित्तौड़गढ़, युवराज को तहसीलदार हुरड़ा- भीलवाड़ा, राम सिंह को तहसीलदार गिड़ा- बाड़मेर, रामचरण मीणा को तहसीलदार मांगरोल-बारां, शंकर लाल मीणा को तहसीलदार जसवंतपुरा- जालौर, मादा राम मीणा को तहसीलदार जालौर, रामलाल मीणा को तहसीलदार छोटी सरवन- बांसवाड़ा, गलबा राम को तहसीलदार लसाड़िया- उदयपुर, पुखाराम को सहायक प्रबंध अधिकारी बीकानेर, गोपाल सिंह हाड़ा को तहसीलदार सरवाड-़ अजमेर, पन्ना लाल रेगर को तहसीलदार अरनोद- प्रतापगढ़, भूराराम मीणा को तहसीलदार भू अभिलेख जालौर, बाबूलाल चैहान को तहसीलदार भूअभिलेख नागौर, मदन लाल मीणा को तहसीलदार भू अभिलेख बीकानेर, शिव भगवान रेगर को तहसीलदार भू अभिलेख हनुमानगढ़, हरिकिशन मीणा को तहसीलदार उपनिवेशन विभाग बीकानेर, राजेंद्र सिंह राठौड़ को तहसीलदार भू अभिलेख सिरोही, गोवर्धन लाल त्रिवेदी तहसीलदार भू अभिलेख राजसमंद, किशन लाल सोनी को तहसीलदार भू अभिलेख बाड़मेर, रमेश चंद जाटव को तहसीलदार जयपुर नगर निगम, रामकरण रेगर को तहसीलदार जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर, रमेश कुमार जोशी को तहसीलदार जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर, भगवानदास हल्दानिया को सहायक प्रबंध अधिकारी एवं राजेश मीणा को सहायक भू प्रबंध अधिकारी भरतपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है। इनमें नव पदोन्नत तहसीलदार जो वर्तमान में एईआरओ के पद पर पदस्थापित हैं वे निर्वाचन मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम (22 फरवरी) के पश्चात कार्य मुक्त होकर नवीन पदस्थापन स्थल पर उपस्थिति देंगे।
