स्वाइन फ्लू से बचाव हेतु निशुल्क काढ़ा वितरण शिविर

स्वाइन फ्लू के जान लेवा प्रकोप से बचाव हेतु महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू व पद्मावती केंद्रों द्वारा सामूहिक रूप से निशुल्क काढ़ा वितरण का शिविर दिनांक 12.02.2019 को महावीर स्मारक के पास, कोतवाली गेट के बाहर अजमेर मे 11.00 बजे रखा गया है । महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू केंद्र के वर्तमान चेयरमैन अशोक छाजेड़ व चैयरमैन निर्वाचित टर्म 2019-21 कमल गंगवाल ने बताया कि शिविर का विधिवत उद्घाटन जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला न्यायाधीश डॉ शक्ति सिंह शेखावत करेंगे ।
महावीर इंटरनेशनल पद्मावती केंद्र की चेयरपर्सन गुंजन माथुर व अजयमेरू केंद्र के सचिव गजेंद्र पंचोली ने बताया कि स्वाइन फ्लू एक जान लेवा बीमारी है एवम् शिघ्रता से पुरे प्रांत मे पैर फेलाता जा रहा है । इस बीमारी से बचाव के लिए महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू व पद्मावती केंद्र ने अपने सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम के अंतर्गत निशुल्क काढ़ा वितरण के शिविर लगाने का निर्णय लिया । शिघ्र ही शहर के अन्य स्थानो पर भी शिविर लगाये जायेंगे ।
शिविर मे मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक चौधरी, विजय जैन पांड्या, राज कुमार गर्ग, रविंद्र लौढा़, गोतम चंद जैन, सरोज चौधरी, निकिता पंचोली, गीता रवी, संतोष पंचोली, पुष्पा क्षेत्रपाल, लोकेश जैन सोजतीया इत्यादि अपनी सेवाये प्रदान करेंगे

error: Content is protected !!