महावीर इंटरनेशनल द्वारा मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न

महावीर इंटरनेशनल पद्मावती व अजयमेरू केंद्र समय समय पर अपने सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न सेवा कार्यो के आयोजन करते रहते है। इसी कड़ी मे दोनो केंद्रो के संयुक्त तत्वावधान मे दिनांक 14.02.2019 को संस्कृति द स्कुल, जयपुर बाय पास, ज़नाना अस्पताल के पास, अजमेर मे प्रात: 10.00 मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । कुल 550 छात्रो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।
महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू केंद्र के अशोक छाजेड़ व कमल गंगवाल ने बताया कि इस शिविर मे अजमेर के जानेमाने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ एम. अजीज, दंत रोग चिकित्सक डॉ मुदित माथुर, चक्षु रोग विशेषज्ञ डॉ राजेंद्र हेडा़ ने अपनी निशुल्क सेवाये प्रदान की ।
कार्यक्रम संयोजक व पद्मावती केंद्र की चेयरपर्सन गुंजन माथुर ने बताया कि आखो की कम्प्यूटर जांच राजस्थान आप्टिकल्स द्वारा की गयी । डॉ राजेंद्र हेडा़ ने जॉच मे जिन बच्चो को चश्मे की आवश्यकता बताई उन बच्चो को रियायती दाम चश्मे भी उपलब्ध कराये जायेंगे ।
गजेंद्र पंचोली, विजय जैन पांड्या व संतोष पंचोली ने सामूहिक रुप से बताया कि डॉ एम. अजीज द्वारा जॉच मे प्रथम द्रष्ट्रिया जिन बच्चो मे स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखाई दिये उनके माता पिता को आगे जॉच कराने की सलाह दी गयी ।
पद्मावती केंद्र की सचिव निकिता पंचोली ने बताया कि डॉ मुदित द्वारा जिन बच्चो के दांतो मे आगे विशेष इलाज की आवश्यकता है उनका इलाज भी रियायती दामो पर कराया जायेगा ।
संस्कृति द स्कुल प्राचार्य ले कर्नल ए के त्यागी व प्रधानाध्यपिका श्रीमती अल्पना परमार ने महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू व पद्मावती केंद्र व सभी चिकित्सको का आभार व्यक्त किया व धन्यवाद दिया ।
इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू व पद्मावती केंद्र से अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल, गजेंद्र पंचोली, विजय जैन पांड्या, राज कुमार गर्ग, संतोष पंचोली, पुष्पा क्षेत्रपाल, निकिता पंचोली, गीता रवी उपस्थित थे ।
कमल गंगवाल
9829007484

error: Content is protected !!