हसन चिश्तीअजमेर, 15 फरवरी। पुलवामा में निर्दोष जवानों की हत्याओं पर कड़े शब्दों में निंदा करते हुए ख्वाजा साहब के गद्दीनशीन एस. एफ. हसन चिश्ती ने एक बयान जारी कर कहा है कि ऐसे हमलों से देश दहलने वाला नहीं है और ना ही सैनिकों का मनोबल गिरेगा। हसन चिश्ती ने मरने वालों की आत्मा की शांति व उनके परिवार को सब्र की दुआ की है। चिश्ती ने कहा है कि पूरे देश का प्रत्येक नागरिक सैनिकों के गम में डूबा हुआ है वे इस दुख की घड़ी में उनके परिवारों के साथ खड़ा हुआ है। सभी राजनैतिक पार्टियों से अपील की है कि वे साथ मिलकर ऐसे कट्टरपंथी उग्रवादी व उन्हें शरण देने वालों को एकजूट होकर जवाब दें।