हर घर बिजली पहुंचाने हेतु दिए जा रहे निर्देशों की पालना

अजमेर, 15 फरवरी। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा हर घर बिजली पहुंचाने हेतु दिए जा रहे निर्देशों की पालना हेतु अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू ने केन्द्र सरकार की सौभाग्य योजना, आईपीडीएस योजना एवं राज्य सरकार की दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
बैठक में उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत दिए गए लक्ष्यों के आधार पर नए 33 केवी जीएसएस का निर्माण, नई 11 केवी लाईन, एलटी लाईन खींच कर उपभोक्ताओं, अविद्युतीकृत ढ़ाणियों को विद्युतीकृत कर एपीएल एवं बीपीएल परिवारों को शीघ्र विद्युत कनेक्शन देकर उनके घरों को रोशन किया जाए। उन्होंने इस योजना के अन्तर्गत किए जा रहे कार्यों की वृत्तवार संबंधित अधिशाषी अभियंता एवं उनके अधीन कार्य कर रहे ठेकेदारों से प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना एवं सौभाग्य योजना के अन्तर्गत किए जा रहे कार्यों में सामान की कोई कमी नहीं है, फिर भी यदि किसी क्षेत्रा में सामान के अभाव में कार्य धीमी गति से चल रहा है इसके लिए अधीक्षण अभियंता (एमएम) श्री ए. के. गुप्ता को त्वरित गति से सामान आवंटित करने के निर्देश दिए। साथ ही आईपीडीएस योजना के संबंधित अधिकारियों से योजना के तहत चल रहे कार्यो का प्रगति विवरण लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सौभाग्य योजना एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत किए जा रहे कार्यों को 31 मार्च, 2019 तक हर संभव पूर्ण किया जाए।
उन्होंने कहा कि ऐसे आवेदक जो के अन्तर्गत विद्युत कनेक्शन के लिए पात्रा है उन्हें इस योजना का लाभ देकर लाभान्वित किया जाए एवं जिन क्षेत्रों में इस योजना के अन्तर्गत लम्बित कनेक्शन बकाया है उन्हें शीघ्र पूर्ण करें।
बैठक में निदेशक (वित्त) श्री एस. एम. माथुर, निदेशक (तकनीकी) श्री के. पी. वर्मा, मुख्य अभियंता (प्रोजेक्ट) श्री वी. एस. भाटी, अधीक्षण अभियंता श्री ए.के. जगेटिया(डीडीयूजीजेवाय), श्री एन एल साल्वी (डूंगरपुर वृत्त), श्री एम. के. रावत (सिविल), टीए टू एमडी श्री मुकेश बाल्दी सहित डीडीयूजीजेवाय से संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही ठेकेदार जो कि डीडीयूजीजेवाय का कार्य कर रहे है उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।
—000—
डिस्कॉम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतर्कता हुए कार्यमुक्त
अजमेर, 15 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. में कार्यरत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बन्ने सिंह मीणा का राज्य सरकार के कार्मिक विभाग के आदेशानुसार अन्यत्रा स्थानान्तरण हो जाने के कारण शुक्रवार 15 फरवरी को अपने पद से कार्यमुक्त हुए एवं उनके स्थान पर पूर्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत श्री मुकेश सांखला को पुनः कार्यभार सौंपा गया।

error: Content is protected !!