विष्वविद्यालय में कुलपति को नियुुक्त करने की मांग

अजमेर के आजाद पार्क में राज्य स्तरीय आरोग्य मेले के आयोजन के अन्तर्गत माननीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा जी एवं तकनीकी षिक्षा विभाग एवं संस्कृत षिक्षा विभाग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आयुर्वेदिक भारतीय चिकित्सा विभाग के मंत्री डॉं. सुभाष गर्ग जी ने षिरकत की।
इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेष महासचिव डा. सुनील लारा ने सर्किट हाउस में डॉ. सुभाष गर्ग जी को बुके भेंट कर मंत्री बनने के बाद पहली बार अजमेर आगमन पर उनका स्वागत किया तथा उन्होने डॉ. सुभाष गर्ग को अवगत कराया कि अजमेर स्थित महर्षि दयानन्द विष्वविद्यालय में एक साल से कुलपति का पद रिक्त पड़ा है तथा कुलपति के ना होने से विष्वविद्यालय का काम का पूरी तरह से रूका हुआ है। महर्षि दयानन्द विष्वविद्यालय की स्थिति दिनो दिन खराब होती जा रही है। विष्वविद्यालय में किसी भी प्रकार का कोई शैक्षणिक कार्य ठीक तरीके से नहीं हो पा रहा है और ना ही कर्मचारियेां की सुनवाई हो रही है और ना ही विद्यार्थियों की कोई सुध ली जा रही है। इससे विष्वविद्यालय का माहौल पूरे तरीके से गड़बड़ा गया है। अतः उनसे जल्द से जल्द विष्वविद्यालय में कुलपति को नियुुक्त करने की मांग की तथा ऐसे कुलपति को लगाने के लिए कहा जो विद्यार्थियों के हित में कार्य कर सके और इस विद्यालय को नई दिषा प्रदान करे और इस मौके पर डॉ. सुभाष गर्ग जी ने पूरा आष्वास दिया कि वह जल्द से जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री से इस सम्बन्ध में चर्चा करेगे और जल्द ही विष्वविद्यालय में नये कुलपति की व्यवस्था कर दी जायेगी।

error: Content is protected !!