बकाया राजस्व वसूली के कार्य तत्काल पूर्ण करें -वी. एस. भाटी

अजमेर, 20 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी ने अजमेर जिला एवं शहर वृत्त के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
प्रबंध निदेशक बुधवार 20 फरवरी को अजमेर में पंचशील स्थित कॉरपोरेट कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
बैठक में प्रबंध निदेशक ने जिला एवं शहर वृत्त अधिकारियों से सौभाग्य योजना, दीनदयालय उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, उदय योजना, कन्ज्यूमर इंडैक्सिंग के कार्यों, कृषि कनेक्शन, राजस्व वसूली के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व वसूली के कार्यों को शीघ्र शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाए, साथ ही पूर्व की बकाया वसूली भी तत्काल की जाए। इस कार्य के लिए उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की बजाए उन्हें समझाईश कर बकाया राजस्व वसूली की जाए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे उपभोक्ता जिनकी 10 हजार से अधिक की राशि बकाया है उनसे हरसंभव तत्काल वसूली की जाए, वसूली समय पर पूर्ण नहीं होने पर संबंधित सहायक/कनिष्ठ अभियंता जिम्मेदार होंगे। साथ ही 50 हजार से एक लाख की बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं से वसूली के लिए प्रतिदिन संबंधित अधीक्षण अभियंता मॉनिटरिंग करेंगे और समय पर वसूली किया जाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बैठक में दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिन उपखण्डों में समझौता समिति के प्रकरण लंबित चल रहे है उनका शीघ्र निस्तारण किया जाए।
बैठक में प्रबंध निदेशक ने सौभाग्य योजना, दीनदयालय उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, उदय योजना, कन्ज्यूमर इंडैक्सिंग के कार्यो एवं कृषि कनेक्शन के कार्यो को तय समयावधि में पूर्ण किए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस मौके पर निदेशक (वित्त) श्री एस. एम. माथुर, निदेशक (तकनीकी) श्री एम. बी. पालीवाल, संभागीय मुख्य अभियंता श्री एन. एस. निर्वाण, अधीक्षण अभियंता श्री एम. एल. मीणा, श्री मुकेश ठाकुर, टीए टू एमडी श्री मुकेश चन्द बाल्दी सहित अजमेर जिला व शहर वृत्त के अधिशाषी व सहायक अभियंता उपस्थित थे।
—-000—

चार दिवसीय लाईनमैन प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरूवार से होगा प्रारम्भ
अजमेर, 20 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी के निर्देशानुसार अजमेर शहर वृत्त के अधीन खण्ड/उपखण्ड कार्यालयों में कार्यरत तकनीकी कर्मचारियों का चार दिवसीय लाईनमैन प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरूवार 21 फरवरी 2019 से हाथीभाटा पावर हाऊस के कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रारम्भ होगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार 24 फरवरी 2019 तक चलेगा।
अधीक्षण अभियंता (शहर वृत्त) श्री मुकेश ठाकुर ने बताया कि लाईनमैन प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन संभागीय मुख्य अभियंता(अजमेर संभाग) श्री एन. एस. निर्वाण करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत सी एण्ड डी श्रेणी के तकनीकी कर्मचारियों को राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सीआईआरई द्वारा आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य तकनीकी कर्मचारियों को विद्युत वितरण कम्पनी के कार्य, लाईनमैन के कर्त्तव्य और दायित्व के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करना है।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में निगम के अनुभवी अधिकारियों द्वारा तकनीकी कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बेसिक ऑफ इलैक्ट्रिसिटी, एटी एण्ड सी लॉसेज, कैपेसीटर, पावर फैक्टर इम्प्रूवमैन्ट, उपभोक्ताओं से व्यवहार कुशलता पूर्वक बातचीत करना उनकी समस्याओं को सुनना एवं समस्याओं का समयान्तर्गत उचित एवं समाविष्ट निदान करना, ट्रांसफार्मर के रख रखाव/ मरम्मत, कलैक्शन , लाईन का निर्माण, नई लाईनें चालू करना, अर्थिंग, लाईनों का रख-रखाव, मीटरों व उनकी कार्यशैली, फ्यूज गार्डिंग एवं मीटर रीडिंग/बिलिंग व कलैक्शन, 33 केवी जीएसएस के प्रकार, ऊर्जा की चोरी एवं सतर्कता, प्राथमिक सुरक्षा, अग्नि शमन यंत्रा, व्यक्तिगत सुरक्षा, व्यवहार आधारित सुरक्षा के विषय में निगम एवं आर.ई.आर.सी विशेषज्ञ अधिकारियों के द्वारा द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
—000—
वित्तीय//स्टोर अकॉउटिंग/कार्यालय प्रशासन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
अजमेर, 20 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी के निर्देशानुसार हाथीभाटा पावर हाऊस स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में सी एवं डी श्रेणी के 25 कर्मचारियों का राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय प्रशासन, स्टोर अकॉउटिंग एवं कार्यालय प्रशासन से संबंधित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन 20 फरवरी को हुआ।
कार्मिक अधिकारी (अजमेर जिला वृत्त) डॉ. प्रियंका बारेठ ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में अजमेर जिला वृत्त के 25 कर्मचारियों ने भाग लिया, जिनमें लेखाकार, कनिष्ठ लेखाकार, सूचना सहायक, वाणिज्यिक सहायक- द्वितीय, कनिष्ठ लिपिक, स्टोर कीपर आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!