अजमेर- 21 फरवरी,2019, राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद्, जो कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय, नई दिल्ली के अधीन एक स्वायत्तषाषी संस्था है द्वारा स्थानीय सूचना केन्द्र की चित्रकला दीर्घा में मातृ भाषा दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का प्रारंभ वरिष्ठ चित्रकार डा.राम जैसवाल की अध्यक्षता एवं प्रो. सुरेन्द्र भटनागर के विषिष्ठ आतिथ्य में हुआ । कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती तथा इष्ट देव झूलेलाल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । प्रतियोगिता में एच.के.एच. सीनियर पब्लिक स्कूल, सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, आदर्ष मोईनिया इस्लाममिया स्कूल, आदर्ष विद्या निकेतन, पुष्कर रोड, स्वामी विवेकानन्द आदर्ष उच्च माध्यमिक विद्यालय, सैन्ट मैरीज स्कूल, डी.बी.एन., राजकीय सावित्री कन्या महाविद्यालय, डी.ए.वी. कालेज, के लगभग 150 से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया । प्रतियोगिता के साथ साथ अजमेर के वरिष्ठ चित्रकारों श्री अजयपाल गहलोत, श्री बनवारी लाल ओझा, सुश्री अलका शर्मा, श्री संजय सेठी ने भी मातृभाषा को समर्पित चित्रों का निर्माण किया । प्रतियोगिता के समापन सत्र में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए श्री वासुदेव देवनानी, विषिष्ठ आमंत्रित सदस्य, राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद् एवं विधायक, अजमेर उत्तर ने कहा कि यदि हम अपनी मातृभाषा से जुड़े रहते हैं तो हम अपने संस्कारों एवं संस्कृति से जुड़े रहते हैं । हमें घर में आवष्यक रूप से मातृभाषा में व्यवहार करना चाहिए । हमारी राष्ट्रभाषा हिन्दी के साथ साथ हमें अपनी मातृभाषा का पूरा ज्ञान होना चाहिए । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त विद्यार्थीयों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । प्रतियोगित तीन वर्गों में आयोजित की गई जिसमें प्रथम वर्ग कक्षा 6 से 8 तक का प्रथम पुरकार श्री अकक्षरा माहेष्वरी, सैन्ट मैरीज स्कूल, ्रश्री निखिल नंगवारा स्वामी विवेकानन्द आदर्ष विद्यालय, तृतीय पुरस्कार श्री वैभव शर्मा, तृतीय, स्वामी विवेकानन्द आदर्ष विद्यालय, तथा इस वर्ग में प्रियांषी सक्सैना, सैन्ट मैरीज तथा सुश्री कोमल सोलंकी,एच.के.एच.विद्यालय को सांतवंना पुरस्कार प्रदान किया गया । द्वितीय वर्ग कक्षा 9 से 12 में एच.के.एच.स्कूल की रोषिता वर्मा, डी.बी.एन. की आयिषा वर्मा, द्वितीय, तथा सुश्री काव्या तृतीय स्थान पर रहीं जबकि एम.पी.एस. की विभांषी जैन एवं आदर्ष विद्या निकेतन के पियूष कुमार को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया । कालेज एवं खुला वर्ग में राजकीय सावत्री बालिका महाविद्यालय की सुश्री नेहा राठौड़ ने प्रथम, सुश्री भारती कंवर ने द्वितीय तथा श्रीमती सपना रावनानी, जो कि एक गृहणी है को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया । इस वर्ग में सुश्री मोनिका सिंह एवं श्रेया सोलंकी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया । अतिथियों का स्वागत श्री सुन्दर मटाई एवं श्री महेन्द्रसिंह चौहान, ने किया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूनम पांडे ने किया । कार्यक्रम संयोजक श्री संजय सेठी ने सभी का आभार प्रदर्षन किया तथा मातृभाषा दिवस पर डा. सुरेष बबलानी ने अपने विचार व्यक्त किए ।कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में संस्कार भारती अजमेर का विषेष सहयोग रहा । इस अवसर पर अजमेर के कई गणमान्य एवं समाजसेवी उपस्थित थे ।
(डा. सुरेष बबलाणी),
सदस्य एवं कार्यक्रम संयोजक,
राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद्
9414314572.