वर्धमान नगर व पवनसुत काॅलोनी में सड़क निर्माण का शुभारम्भ

अजमेर, 21 फरवरी। अजमेर उत्तर के विधायक व पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि रिहायशी क्षेत्रों में जहां कहीं भी मूलभूत सुविधाओं का कोई अभाव है वहां पर आवश्यक विकास कार्य कराना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। देवनानी ने आज अपने विधायक कोष के 8 लाख की राशि से स्वीकृत विकास के विभिन्न निर्माण कार्यो का शुभारम्भ किया।
देवनानी ने बताया कि फायसागर रोड़ स्थित वर्धमान नगर में सड़क निर्माण नहीं होने से क्षेत्रवासियों को होने वाली असुविधाओं से निजात दिलाने के लिए विधायक कोष से 5 लाख की राशि स्वीकृत करा सड़क निर्माण का कार्य आज प्रारम्भ किया गया है। इसी प्रकार फायसागर रोड़ पर टेलिफोन एक्सचेंज तिराहे पर स्थित पवनसुत काॅलोनी के निवासियों की मांग पर 3 लाख की राशि से सड़क निर्माण का कार्य आज प्रारम्भ कराया गया ।
विकास कार्यो के शुभारम्भ के अवसर पर महेन्द्र सिंह रावत, शक्तिसिंह कच्छावा, सीताराम शर्मा, जयसिंह रावत, ओ.पी.वर्मा, नन्दलाल, अमरसिंह, दयानन्द आदि भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!