भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा रेलवे की ऐतिहासिक धरोहरों से सामान्य नागरिकों को अवगत करवाने के उद्देष्य से माह फरवरी 2019 में रेलवे के सभी कारखानों, उत्पादन इकाइयों तथा स्टेषनों पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
डीजल लोको एवं वैगन कारखाना, अजमेर जिसकी स्थापना 1876 में हुई थी, जो अपनी स्थापना से लेकर आज तक अनेक तकनीकी एवं सांस्कृतिक परिवर्तनों का साक्षी रहा है एवं जिसने पिछले 144 वर्षों की ऐतिहासिक स्मृतियों को अपने में संजोए रखा है। इन्हीं स्मृतियों को अजमेर के सामान्यजन से साझा करने के उद्देष्य से दिनांक 23 फरवरी 2019 को 11.00 बजे डीजल लोको एवं वैगन कारखाना, अजमेर में एक श्धरोहर पद यात्राश् का अयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर भारत के प्रथम आयातित शंटिंग भाप इंजन आईएसआर 421 का परिचालन, ऐतिहासिक घड़ी, विरासत दीर्घा तथा विरासत कक्ष को आमजन के प्रदर्षन के लिए खोला जाएगा।
मुख्य कारखाना प्रबन्धक(स्था.), अजमेर