दरगाह वर्त अधिकारी राहुल वशिष्ठ का विदाई समारोह

राहुल वशिष्ठ को सहायक पुलिस आयुक्त यातायात जोधपुर स्थानांतरण होने पर सभी ने हार्दिक बधाई दी
समाज सेवी कोगेस देहात अध्यक्ष
महमूद खान के बताया कि भारतीय सेना ने जो कार्यवाई की है वो तारीफ़ के काबिल हैं भारतीय सेना के साथ हमारी पुलिस-प्रशासन भी देश की सेवा कर रही हैं ईन्को भी सम्मान मिलना ही चाहिए
ईसी क्रम में आज़ दरगाह वर्त अधिकारी राहुल वशिष्ठ को विदाई समारोह का आयोजन रखा गया है राहुल वशिष्ठ जी ने सर्व धर्म समाज को लेकर दरगाह श्रेत्र में अंक कार्य किय जेसे नशा मुक्ति रेली निकालि ओर जेब कतरो पर कड़ी कार्यवाई करी
आपका कार्य काल बहुत कम समय रहा लेकिन लोगो के दिलों पर राज किया
आप को सभी ने भाव भीनी विदाई दी
कार्यक्रम का संचालन रुस्तम अली घोसी ने किया
ईस अवसर पर अन्जुम्न की ओर से आले बदर गोरु भाई ओर फ्ज्ले व यादगार के सदर शेख जरार साहब , ओर काजी अलिमुद्दींन ,सोसायटी के उपाध्यक्ष रियाज़ अहमद मंसुरी ,रुस्तम अली घोसी ,
दरगाह बाज़ार के अध्यक्ष जोधा टेकचनदानी , दिलीप सामनानी ,गिरीश भाई,
पुर्व पार्षद दिलीप सिंह राठौड़ , पूर्व पार्षद मुख्तयर अहमद नवाब समाज सेवी हुमाहु खान , अंदर कोट पंचायत के पूर्व सदर ह्फ़ीज खान , मोरुसी अम्ले के सदर हाजी शब्बीर मास्टर साहब , श्म्मी भाई , मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के सदर डॉ मंसुर अली , हसन भाई , तारागड़ से सेयद बब्बर अली , कोगेस के सचिव पप्पू ईलाहबादि , हाजी नवाज खान , वशीम चौहान , हाशम अली पंवार , जावेद खान , सरदार भजन सिह ,आदी मौजूद थे

अजमेर। देहली गेट पुलिस चौकी परिसर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस स्टाफ द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर विदाई दी। इस मौके पर गंज थाना प्रभारी जय सिंह, दरगाह थाना प्रभारी हेम राज, थाना प्रभारी मुकेश मीणा और चौकी इंचार्ज एएसआई प्रेम सिंह भाटी ने वशिष्ठ के कार्यकाल पर प्रकाश डाला। सीओ राहुल वशिष्ठ ने पुलिस एवं पब्लिक से मिले सहयोग की सराहना की। पुलिस स्टाफ के कॉन्स्टेबल लक्ष्मण शर्मा, जितेंद्र, नाथू राम, ओमप्रकाश, भागचंद, बुरी सिंह गंज थाना स्टाफ और गणमान्य लोगों ने माला पहनाकर विदाई दी।

error: Content is protected !!