32 किलो डोडाचूरा सहित युवक गिरफ्तार

सरवाड़-अजमेर
थाना अधिकारी रामचंद्र कुमावत के नेतत्व में सरवाड़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही। मादक पदार्थों परिवहन करते सराना निवासी युवक विजय करण 32 किलो डोडाचूरा ओर इंडिका कार के साथ चढ़ा पुलिस के हत्ते। थाना अधिकारी रामचंद्र कुमावत ने बताया कि मुखबीर ने सुचना दी एक इण्डिका कार में डोडाचूरा परिवहन किया जा रहा है जिसकी सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी लगाई गयी।पुलिस की नाका बन्दी देख डोडाचूरा तस्कर इंडिका कार को भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए तस्कर विजय करण को धरदबोचा ओर जब गाड़ी की तलाशी ली गयी तो गाड़ी में 32 किलो डोडाचूरा पाया गया। जिसके तहद एडीपीएस का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की।

संवाददाता
इक़बाल अहमद
सरवाड़-अजमेर
9610747473

error: Content is protected !!