प्रबंध निदेशक ने किया उर्स मेले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था का निरीक्षण

अजमेर, 7 मार्च। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी ने बताया कि अजमेर शहर की वितरण व्यवस्था संभाल रही फ्रेंचाईजी टाटा पावर लि. द्वारा उर्स मेला-2019 की विद्युत व्यवस्था देखी जाएगी। उर्स मेला-2019 के दौरान 6 मार्च, 2019 से 17 मार्च, 2019 तक विद्युत वितरण की सुचारू व्यवस्था बनाये रखने के लिए टाटा पावर लि. के विद्युत अभियंताओं व तकनीकी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मेले के दौरान चौबीस घंटे कर्मचारियों की उपलब्धता को सुनिश्चित किया गया है।
प्रबंध निदेशक ने गुरूवार 7 मार्च को उर्स मेला-2019 की विद्युत व्यवस्थाओं की जांच करने हेतु मोतीकटला जीएसएसए का निरीक्षण किया। मेले में सुचारू विद्युत व्यवस्था की देखरेख हेतु अधीक्षण अभियंता (अ.श.वृ.) श्री मुकेश ठाकुर स्वयं टाटा पावर लि. की कार्यप्रणाली की मॉनिटरिंग करेंगे। साथ ही टाटा पावर लि. द्वारा ड्यूटी पर लगाए गए कर्मचारियों के साथ निगम से भी दो कर्मचारी ड्यूटी पर लगाए जाएंगे जिससे विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में यदि किसी प्रकार की बाधा आए तो निगम के कर्मचारी भी सहयोग करेंगे।
उन्होंने टाटा पावर लि. के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि उनके तकनीकी कर्मचारी मय वाहन व बिजली ठीक करने के उपकरणों सहित चौबीसों घंटे अपनी सेवाए देने के लिये तैयार रहे। साथ ही आपस में दूरभाष के जरिए संपर्क में रहे तथा अपने उच्च अधिकारियों से भी संपर्क बनाये रखें।
टाटा पावर लि. द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार विद्युत व्यवस्था की देखरेख हेतु इंचार्ज श्री सुबोध दिक्षीत जिनका दूरभाष नम्बर 7412079453 है। साथ ही हैड सीएमजी श्री दिनेश शर्मा का मोबाईल नम्बर 7412079459 व हैड कॉर्पोरेट श्री आलोक श्रीवास्तव का मोबाईल नम्बर 9928979000 है। मोती कटला में स्थापित कंट्रोल रूम के प्रभारी श्री निर्मल शर्मा को बनाया गया है। इनके दूरभाष नम्बर 9829071710 है। इनकी सहायता हेतु सुपरवाईजर, एक लाईनमैन व एक तकनीकी कर्मचारी कंट्रोल रूम पर अलग अलग पारियों में उपस्थित रहेंगे। साथ ही उर्स मेला-2019 के दौरान 6 मार्च, 2019 से 17 मार्च, 2019 की अवधि में टाटा पावर लि. के दो-दो तकनीकी कर्मचारी अलग-अलग तीन पारियों प्रातः 8 बजे से सांय 5.00 बजे, सांय 5.00 बजे से मध्यरात्रि 2.00 बजे व मध्यरात्रि 2.00 बजे से प्रातः 8 बजे तक के लिये मोती कटला, 33/11 केवी लौंगिया सब स्टेशन, हाथीभाटा पॉवर हाऊस सब स्टेशन, हजारी बाग सब स्टेशन, केईएम सबस्टेशन, कोटडा 132 केवी जीएसएस एवं मदार 220 केवी जीएसएस पर जीएसएस ऑपरेटरों को लगाया गया है। साथ ही एक लाईनमैन एवं एक सहायक को झालरा, लंगरखाना, चोद्दार मोहल्ला, चुनपचन, भारत भूमि, पन्नीग्राम चौक, डिग्गी चौक, त्रिपोलिया, ढाई दिन का झोपड़ा, धानमण्डी व ममैया चौक में विद्युत व्यवस्था की देख रेख हेतु लगाया गया है।

error: Content is protected !!