अजमेर, 7 मार्च। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी के निर्देशानुसार हाथीभाटा पावर हाऊस स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में अजमेर जिला वृत के तकनीकी कर्मचारियों का चार दिवसीय लाईनमैन प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार 5 मार्च, 2019 को प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण शुक्रवार 8 मार्च, 2019 तक चलेगा जिसके अन्तर्गत अजमेर जिला वृत्त के 25 तकनीकी कर्मचारी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। यह प्रशिक्षण ”सी“ एण्ड ”डी“ श्रेणी के तकनीकी कर्मचारियों को राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम आर.ई.सी. द्वारा प्रायोजित किया गया है।
कार्मिक अधिकारी (अ.जि.वृ.) एवं प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. प्रियंका बारेठ ने बताया कि प्रशिक्षण के तीसरे दिन गुरूवार 7 मार्च को प्रशिक्षणार्थियों को प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने बताया गया कि प्रशिक्षणार्थियों को प्रातः कालीन सत्रा में सुरक्षा उपकरणो के उपयोग संबंधी एक लघु फिल्म दिखाई गई। प्रशिक्षणार्थियों को बस द्वारा मदार स्थित 33/11 केवी सब स्टेशन ले जाकर अधिशाषी अभियन्ता (एचटीएमटी) श्री एस.के. नागरानी द्वारा सुरक्षा उपकरणों के उपयोग व विद्युत दुर्घटना रोकने सम्बन्धी प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के द्वितीय सत्रा में अधिशाषी अभियन्ता (एचटीएमटी) द्वारा मीटर लैब व मीटर टेस्टिंग के बारे में प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही निगम के मदार स्थित स्टोर का भ्रमण व संबंधित जानकारी प्रदान की गयी।
अधीक्षण अभियन्ता (अ.जि.वृ.) श्री एम.एल. मीणा ने बताया कि प्रशिक्षण के चतुर्थ एवं अंतिम दिवस शुक्रवार 8 मार्च को प्रशिक्षणार्थियों को ऊर्जा चोरी एवं सतर्कता, मीटरिंग संबंधी बुनियादी बातें एवं मीटरों के प्रकार, प्राथमिक चिकित्सा, अग्नि शमन उपकरण, व्यक्तिगत सुरक्षा, करंट व आग लगने की स्थिति में सतर्कता, कस्टमर रिलेशनशिप प्रबंधन एवं संचार कौशल के विषय में जानकारी प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के समापन पर प्रशिक्षणार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाले टूल किट व प्रमाण-पत्रा प्रदान किये जायेंगे।
—000—
