चार दिवसीय लाईनमैन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

अजमेर, 8 मार्च। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी के निर्देशानुसार हाथीभाटा पावर हाऊस स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में अजमेर जिला वृत के तकनीकी कर्मचारियों का चार दिवसीय लाईनमैन प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार 5 मार्च, 2019 को प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार 8 मार्च, 2019 को हुआ। प्रशिक्षण के अन्तर्गत अजमेर जिला वृत्त के 25 तकनीकी कर्मचारी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। यह प्रशिक्षण ”सी“ एण्ड ”डी“ श्रेणी के तकनीकी कर्मचारियों को राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा था। प्रशिक्षण कार्यक्रम आर.ई.सी. द्वारा प्रायोजित किया गया। है। तकनीकी कर्मचारियों के चार दिवसीय लाईनमैन प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तिम दिन शुक्रवार 8 मार्च को प्रशिक्षणार्थियों को प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्मिक अधिकारी (अ.जि.वृ.) व प्रशिक्षण प्रभारी डॉ प्रियंका बारेठ ने बताया कि प्रशिक्षण के अंतिम दिवस के प्रातः कालीन सत्रा में अधीक्षण अभियन्ता (अशवृ) श्री मुकेश ठाकुर द्वारा कस्टमर रिलेशनशिप प्रबंधन एवं संचार कौशल की जानकारी प्रशिक्षुओं को प्रदान की गई। द्वितीय सत्रा में उपभण्डार नियंत्राक श्री मुकुल कुलश्रेष्ठ द्वारा ऊर्जा चोरी एवं सतर्कता के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई। तृतीय सत्रा में कार्मिक अधिकारी (अशवृ) श्री कुमार किशोर द्वारा चिकित्सा, अग्नि शमन उपकरण, व्यक्तिगत सुरक्षा, करंट व आग लगने की स्थिति में सतर्कता को विस्तार से समझाया गया। तत्पश्चात् प्रशिक्षण के अंतिम दिवस के अन्तिम सत्रा में अधिषाषी अभियन्ता (एचटी-एमटी), श्री एस.के. नागरानी द्वारा मीटरिंग संबंधी बुनियादी बातें एवं मीटरों के प्रकार की जानकारी प्रदान की गई।
प्रावैधिक सहायक-संभागीय मुख्य अभियन्ता(अजमेर संभाग) श्री एस.डी. आसुदानी द्वारा समापन सभा के माध्यम से कर्मचारियों को फील्ड में सुरक्षित रह कर काम करने एवं उपभोक्ताओं को अच्छी सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिये गये। साथ ही कर्मचारियों को कार्मिक अधिकारी (अशवृ) एवं अधिषाषी अभियन्ता (एचटी-एमटी) की उपस्थिति में प्रमाण-पत्रा वितरित किये गये। सहायक कार्मिक अधिकारी (अ.जि.वृ.) श्री राजेश कुमार द्वारा धन्यवाद प्रकट किया गया।
—000–

error: Content is protected !!