पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी – राष्ट्रदीप

अजमेर – ग्लोबल वार्मिंग को बड़ी चुनौती मानते हुए जहाँ सभी इसके लिए आगे आ रहे है, वहीँ अजमेर पुलिस भी पीछे नहीं है ! प्रकृति एवं संस्कृति संरक्षण व संवर्धन को समर्पित संघटन श्री कल्पतरु संस्थान की और से कलेक्ट्रेट परिषर में आयोजित ”हरित अजमेर – हर्षित अजमेर” कार्यक्रम के तहत जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बतौर मुख्य अतिथि पौधारोपण किया ! इस मोके पर ट्रीमैन के नाम से मशहूर पर्यावरणविद विष्णु लाम्बा भी मौजूद रहे ! राष्ट्रदीप ने संस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है और सभी को अपने जीवन में पांच पौधे लगाकर देखरेख का संकल्प अवश्य लेना चाहिए ! ट्रीमैन लाम्बा ने अजमेर पुलिस के इस प्रयास को मानव कल्याण की दिशा में अहम कदम बताते हुए उम्मीद जताई की आगामी मानसून में पर्यावरण जगत को अजमेर से एक नई दिशा मिलेगी ! इस अवसर पर पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे !

error: Content is protected !!