ख्वाजा साहब के 807 वें उर्स की व्यवस्थाओं पर आभार

सेवा में,
श्रीमान अशोक जी गहलोत,
मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार
जयपुर ।
विषय:- ख्वाजा साहब के 807 वें उर्स की व्यवस्थाओं पर आभार।

महोदय,
महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 807 वें सालाना उर्स के अवसर पर जलापूर्ति को छोड़कर सभी प्रशासनिक व्यवस्थाऐं सामान्य रही जिसके लिए मैं आपका व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करता हूं। और आपसे आग्रह करता हूं कि आगामी 808 वें सालाना उर्स जो कि अगले वर्ष फरवरी 2020 माह में होगा उसमें भी आने वाले लाखों जायरीनों के लिए बेहतर से बेहतर व्यवस्था करवाई जाये। ज्ञात रहे कि देश में यह एक मात्र उर्स है जिसमें दस दिन तक सभी जाति धर्म के देश विदेश के जायरीन उर्स में शरीक होने अजमेर में एकत्रित होते है। आपको मालूम ही है कि अजमेर शुरु से ही धार्मिक नगरी रही है। अजमेर को राजा-महाराजा, मुगल बादशाह व अंग्रेजों ने देश की राजधानी बनाई थी। आज कई अव्यवस्थाओं के चलते अजमेर बहुत पीछे हो रहा है।
भवदीय

(एस. एफ. हसन चिश्ती)
गद्दीनशीन ख्वाजा साहब

error: Content is protected !!