चेटीचण्ड महापर्व के दूसरे दिन शहीदों को किया याद

अजमेर 23 मार्च। पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचण्ड महापर्व के दूसरे दिन शहीद हेमू कालानी की जयंती के अवसर पर डिग्गी चौक पर पुष्पांजलि व देश भक्ति गीत कार्यक्रम किया गया।
संयोजक किशन बालानी ने बताया कि वीर क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव के शहीद दिवस पर श्रृद्धांजलि उनको भी याद किया गया। ऐ मेरे वतन के लोगों……… हेमू कालाणी की शाहदत न भूल पायेगें……….. सहित अन्य देश भक्ति गीत को के.जे.ज्ञानी, ने प्रस्तुत किया। श्रीचंद साधवानी ने कहा कि देश की आजादी दिलाने के लिये स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से ही मिली है जिससे हमे राष्ट्र प्रेम जगाकर बरकरार रखना है। अध्यक्ष कंवलप्रकाश किशनानी नें कहा कि राज्यभर में ऐसे महापुरूषों को याद किया जा रहा है एवं युवाओं को उनके कर्तव्यों का बोध करवाया जा रहा है। उपाध्यक्ष जगदीश अबिचन्दानी ने कहा कि हमे गर्व है कि हेमू कालाणी के बलिदान की वजह से ही हम आजाद देश में अपनी पहचान बनाये हुये हैं। कार्यक्रम की रूपरेखा गिरधर तेजवाणी, मंच संचालन महेश टेकचन्दानी तथा धन्यवाद प्रचार मंत्री-प्रकाश जेठरा नें दिया ।
मोहन तुलस्यिाणी, नारायण सोनी,, महेश मुलचन्दानी गोविन्द जैनाणी, कमलेश शर्मा, रमेश लख्याणी, मोहन कोटवाणी
अशोक तेजवाणी महेश टेकचंदाणी, प्रचार मंत्री-प्रकाश जेठरा, महेश मूलचंदाणजयकिशन लख्याणी, नारी वाघाणी, प्रेम केवलरामाणी, मनोहर मोटवाणी, राजेश ईसरानी, जयकिशन पारवानी, नरेन्द्र सोनी, नेचलदास भगतानी, दयाल नवलानी, किशन टेवानी, लक्ष्मणदास साजनानी, ईश्वर परवानी, धनश्याम भगत, प्रकाश मूलचन्दानी, भगवान पुरूसवानी, मोहन मोटवानी, सुरेश लीलानी, विजयकुमार तनवानी, पुरूषोतम तेजवानी, मनोज मूरजानी, मनोज झामनानी, मोहन मूलचन्दानी, आदि अलग अलग संस्थाओं के सेवाधारी उपस्थित थे।
24 मार्च झूलेलाल क्रिकेट प्रतियोगिता
संयोजक मोहन मूलचंदाणी बताया कि 24 मार्च सुबह 8.30 बजे से झूलेलाल क्रिकेट प्रतियोगिता संस्कृति द स्कूल में जे.एम.डी. ग्रुप द्वारा आयोजित की गई है। जिसमें दो मैच खेले जायेगें एक अजमेर की प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारी व दूसरा यवा टीमों का होगा।
कंवल प्रकाश किशनानी
मो. 9829070059

error: Content is protected !!