मतदाताओं की सहायता के लिए अब ‘‘वोट गुरू’’

अजमेर, 25 मार्च। अजमेर शहर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा मतदाताओं की सहायता के लिए जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल की है। जिला परिषद के माध्यम से नवनियुक्त होने वाले 550 से अधिक तृतीय श्रेणी शिक्षकों को अजमेर उत्तर एवं दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में वोट गुरू के रूप में तैनात किया जाएगा। यह वोट गुरू बीएलओ के साथ मिलकर मतदाताओं के पास फोटोयुक्त पहचान पत्र की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि वोट गुरू के रूप में उन शिक्षकों को तैनात किया जा रहा है। जिन्हें हाल ही में जिला परिषद के माध्यम से नियुक्ति मिली थी लेकिन आचार संहिता लग जाने के कारण वे कार्यग्रहण नहीं कर पाए। यह वोट गुरू बीएलओ के साथ मिलकर काम करेंगे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि वोट गुरू प्रत्येक बूथ पर तैनात होंगे। प्रत्येक के पास 30 से 40 घरों की जिम्मेदारी होगी। इस बार निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए है कि लोकसभा चुनाव में निर्वाचन विभाग की मतदाता पर्चियों के साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाने पर ही मत देने दिया जाएगा। वोट गुरू यह तय करेंगे कि उनके क्षेत्र में प्रत्येक मतदाता के पास फोटोयुक्त पहचान पत्र हो। अगर किसी मतदाता के पास फोटोयुक्त पहचान पत्र नहीं है तो वोट गुरू मतदाता को पहचान पत्र दिलाने के लिए सहायता करें।

अजमेर से पुष्कर तक बनेगी मानव श्रृंखला
5 अप्रेल को होगा आयोजन, रिकॉर्ड में दर्ज होगा अजमेर का अनूठा प्रयोग

अजमेर, 25 मार्च। लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता के लिए जिला निर्वाचन विभाग एवं स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा आगामी 5 अप्रेल को मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। इसमें जिले की विभिन्न स्कूल व कॉलेजों सहित अन्य संस्थाओं के सहयोग से श्रृंखला बनाकर आगामी 29 अप्रेल को मतदान अवश्य करने का संदेश दिया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि मानव श्रृंखला अजमेर से शुरू होकर पुष्कर घाटी होते हुए पुष्कर तक बनायी जाएगी। इसमें जिले की विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों, राजस्थान पुलिस, हाडीरानी बटालियन, सरकारी विभागों, एनजीओ सहित अन्य संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा।

जागरूक मतदाता लोकतंत्र की रीढ़- श्री राठौड़
मतदाता जागरूकता फोरम की बैठक आयोजित

अजमेर, 25 मार्च। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि जागरूक मतदाता लोकतंत्र की रीढ़ है। मतदान अवश्य करें एवं अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
स्वीप प्रभारी श्री राठौड़ ने जिला परिषद में आयोजित मतदाता जागरूकता फोरम की बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि वह लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी आहूति दे। अजमेर लोकसभा क्षेत्र के लिए आगामी 29 अप्रेल को मतदान होना है। मतदाता जागरूकता फोरम मतदान वाले दिन अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं तथा स्वयं मतदान करने के साथ ही औरों को भी मतदान के लिए ले जाए।
स्वीप के डॉ. राकेश कटारा ने मतदाता जागरूकता फोरम के कर्तव्यों की जानकारी देते हुए कहा कि मतदान वाले दिन निर्वाचन आयोग ने 11 दस्तावेजों को फोटो पहचान पत्र के रूप में मान्यता दी है। इनके आधार पर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाए।

error: Content is protected !!