लोकतन्त्र ने दिया ये अधिकार, वोट की ताकत जानो यार

मतदान के प्रति जागरूक किया ‘सुनो रे भाई‘ नाटक ने
विश्वरंगमंच दिवस की पूर्ववेला पर नाट्यवृंृद ने किया नुक्कड़ नाटक

अजमेर/ कला व साहित्य के प्रति समर्पित संस्था ‘नाट्यवृंद‘ द्वारा विश्व रंगमंच दिवस व संस्था के 33 वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार 26 मार्च 2019 की शाम बजरंगगढ़ स्थित शहीद स्मारक पर वरिष्ठ रंगकर्मी उमेश कुमार चौरसिया द्वारा लिखित व निर्देशित नुक्कड़ नाटक ‘सुनो रे भाई‘ का प्रभावी प्रदर्शन किया गया। इस नाटक में विविध रोचक व हास्यप्रद दृश्यों के माध्यम से सूत्रधार व सह निर्देशक अंकित शांडिल्य ने लोकसभा चुनाव में परिवार सहित मतदान करने का संदेश दिया। सह संयोजक दिनेश खण्डेलवाल ने चुटीले संवादों में चेताया कि वोट नहीं डालोगे तो अच्छी सरकार कैसे पाओगे। प्रेरक के रूप में मोहित कौशिक ने किसी के बहकावे और लालच से बचने की बात कही। नरेन्द्र सोनी, रामप्रसाद, यश हीरवानी और रितिक नकवाल ने युवक, मजदूर और किसान आदि की प्रभावी भूमिकाएं अदा कीं। संयोजक डॉ पूनम पाण्डे ने कार्यक्रम का संचालन किया। सहयोग इंजीनियर संदीप पाण्डे, नितेश माथुर, इमरान खान और युवराज वाही का रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

साहित्य व नाट्य चेतना के 33 वर्ष- नाट्यवृंद संस्था की स्थापना 27 मार्च 1986 में हुई थी। तब से लगातार यह विविध राज्यस्तरीय व राष्ट्रीय साहित्यिक आयोजनों और नाट्य उत्सवों के माध्यम से अजमेर में बच्चों और युवा पीढ़ी में कला व साहित्य के प्रति चेतना जाग्रत करने का प्रयत्न कर रही है। 11 वर्षाें से ‘नाट्यवृंद थिएटर अकादमी‘ के द्वारा निःशुल्क अभिनय व नाट्य कार्यशालाओं के द्वारा व्यक्तित्व विकास के ध्येय से बच्चों और युवाओं को नाट्यविधा की जानकारी देने के साथ-साथ नाटक के प्रत्येक पहलु का विधिवत प्रशिक्षण देने का काम कर रही है। विगत चार वर्षाें से ‘नाट्यवृंद फिल्मस‘ के द्वारा सामाजिक व राष्ट्रीय समस्याओं और नागरिक कर्Ÿाव्यों के प्रति जागरूक करने वाली लघु फिल्मों का निर्माण भी आरंभ किया है। ये फिल्में देशभर में पुरस्कृत और लोकप्रिय हुई हैं।
-उमेश कुमार चौरसिया
संस्थापक व निदेशक ‘नाट्यवृंद‘
संपर्क-9829482601

error: Content is protected !!